
टेस्ट क्रिकेट: गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले विकेटकीपर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपने युवा टेस्ट करियर में प्रभावित किया है। वह खेल के सबसे बड़े प्रारूप में भी अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए। इस बीच गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले विकेटकीपर खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
जेमी स्मिथ (1,303 गेंद)
पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्मिथ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 1,000 रन पूरे करने के लिए 1,303 गेंदों का सहारा लिया। कुल मिलाकर, उन्होंने 13 टेस्ट और 21 पारियों में 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने लगभग 58 की औसत और 77 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ ये आंकड़ा पार किया। अपने इस सफर में उन्होंने 6 अर्धशतक और 2 शतक लगाए।
#2
सरफराज अहमद (1,311 गेंद)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद इस सूची में स्मिथ से थोड़े से पीछे हैं, जिन्होंने विकेटकीपर के रूप में 1,000 रन पूरे करने के लिए 1,311 गेंदें खेलीं थी। बता दें कि वह विकेटकीपर के रूप में 3,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 54 टेस्ट मैचों में 37.41 की औसत से 3,031 रन बनाए हैं। इस सूची में 21 अर्धशतक और 4 शतक भी शामिल हैं।
#3
एडम गिलक्रिस्ट (1,330 गेंद)
इस सूची में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट हैं। उन्होंने 1,000 रन पूरे करने के लिए 1,330 गेंदें लीं थी। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 96 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए थे। वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं । अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 17 शतक और 26 अर्धशतक लगाए थे।