पहली बार अंतरिक्ष में एक समय पर हैं 19 इंसान, जानें कौन-कौन हैं अंतरिक्ष यात्री
नासा समेत दुनिया की अनेकों अंतरिक्ष एजेंसियां और कंपनियां ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के लिए लगातार नए-नए अंतरिक्ष मिशन लॉन्च कर रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) जैसे प्रयोगशाला बनने के बाद से अंतरिक्ष में मानवयुक्त मिशनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पहली बार है, जब एक ही समय में अंतरिक्ष में 19 इंसान मौजूद है। इन सभी को अलग-अलग मिशनों के तहत अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इन मिशनों के तहत गए हैं अंतरिक्ष यात्री
बीते दिन (11 सितंबर) ISS सुयोज MS-26 मिशन के तहत डॉन पेटिट, एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वैगनर को ISS भेजा गया है। इससे पहले बोइंग स्टारलाइनर मिशन के तहत जून, 2024 में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को ISS भेजा गया था। अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमोनिक, माइकल बैरेट, जेनेट ईपीपीएस और अलेक्जेंडर ग्रीबेनिकन भी मार्च, 2024 से ISS पर हैं। इन्हें नासा ने स्पेस-X की मदद से क्रू-8 मिशन के तहत भेजा था।
ये अंतरिक्ष यात्री पहले से अंतरिक्ष में
मार्च, 2024 से अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको, ट्रेसी ई. काल्डवेल डायसन और निकोलाई चूब सुयोज MS-25 मिशन के तहत ISS पर हैं। पोलारिस डॉन मिशन के तहत 4 अंतरिक्ष यात्री वर्तमान में अंतरिक्ष में हैं, जिनमें जेरेड इसाकमैन, सारा गिलिस, स्कॉट पोटेट और अन्ना मेनन का नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त, चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष यान पर ली गुआंगसु, ली कांग और ये गुआंगफू अंतरिक्ष में मौजूद 19 अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं।