ब्लू ओरिजन ने 21 साल की लड़की को अंतरिक्ष में भेजा, बनाया रिकॉर्ड
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजन ने बीते दिन (29 अगस्त) अपने NS-26 नामक मिशन को लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत ब्लू ओरिजिन के वेस्ट टेक्सास स्पेसपोर्ट से 6 लोगों को उप-कक्षीय अंतरिक्ष में भेजा गया और कुछ समय बाद उन्हें वापस पृथ्वी पर लाया गया। NS-26 मिशन के दौरान ब्लू ओरिजिन ने अंतरिक्ष पर्यटन उड़ान पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
क्या बना रिकॉर्ड?
NS-26 मिशन के तहत 6 लोगों को उप-कक्षीय अंतरिक्ष में भेजा गया और वे लोग जमीन से 104 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंचे। इन 6 सदस्यों में से एक चैपल हिल (UNC) में उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय की 21 वर्षीय छात्रा कार्सन किचन भी थी। ब्लू ओरिजिन के अनुसार, किचन कार्मन रेखा (100 किलोमीटर) को पार करने वाली अब तक की सबसे कम उम्र की महिला है। बता दें, 100 किलोमीटर ऊंचाई को बाहरी अंतरिक्ष की शुरुआत माना जाता हैं।
उनके पिता भी भर चुके हैं ऐसी उड़ान
वर्तमान में किचन ब्लू ओरिजिन के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं। उनके पिता जिम भी कंपनी के NS-20 मिशन पर उड़ान भर चुके हैं। नासा आकाश में 80 किलोमीटर से ऊपर उड़ान भरने वाले किसी भी व्यक्ति को अंतरिक्ष यात्री मानती है। इस हिसाब से देखें तो किचन अंतरिक्ष में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला नहीं हैं। 18 वर्षीय अनास्तासिया मेयर्स और उनके साथी अगस्त, 2023 में एक उड़ान पर 88.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचे थे।