कल से होगी शुरू आईफोन 16 सीरीज की बुकिंग, आप ऐसे कर सकेंगे बुक
टेक दिग्गज कंपनी ने ऐपल ने इसी हफ्ते आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है। पिछले आईफोन सीरीज के समान इस सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। इस सीरीज में ऐपल के नए A18 सीरीज प्रोसेसर के साथ ऐपल इंटेलिजेंस दिया गया है। भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन 16 सीरीज की बुकिंग कल (13 सितंबर) से शुरू होगी।
कैसे बुक कर सकेंगे आईफोन 16 सीरीज?
आईफोन 16 सीरीज को इच्छुक खरीदार 13 सितंबर को शाम 05:30 बजे से प्री-बुक कर सकते हैं। आप ऐपल स्टोर, ऐपल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ विभिन्न रिटेल स्टोर्स से प्री-बुक कर सकेंगे। भारत में आईफोन 16 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। आधिकारिक बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसके बाद आईफोन 16 सीरीज ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर दोनों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
आईफोन 16 सीरीज की कीमत
भारत में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल की शुरुआती कीमत क्रमशः 79,900 रुपये, 89,900 रुपये, 1.19 लाख रुपये और 1.44 लाख रुपये है। ऐपल ग्राहकों को अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड से की गई योग्य खरीदारी पर 5,000 रुपये का तत्काल कैशबैक दे रही है। आईफोन 16 सीरीज में 48MP का फ्यूजन कैमरा और प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन है।