अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, नीदरलैंड से भेजा गया था फर्जी लिंक
फिल्मी हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक होने की अक्सर खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। इस समय हिन्दी सिनेमा के सितारे हैकर्स के निशाने पर हैं। अब अभिनेत्री अमीषा पटेल भी इन सोशल मीडिया हैकर्स की चपेट में आ गई हैं। हाल ही में अमीषा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद अमीषा के अकाउंट को रीकवर भी कर लिया गया है।
अमीषा ने दर्ज करवाई शिकायत
अकाउंट हैक होते ही अमीषा ने बिना देरी किए मामले की शिकायत मुंबई साइबर सेल में कर दी। जिसके बाद टीम ने तेजी से इस पर काम करते हुए अमीषा का इंस्टाग्राम रीकवर कर लिया। साइबर सेल के एक अधिकारी का कहना है कि अमीषा को इंस्टाग्राम पर कॉपीराइट उल्लंघन करने का एक संदिग्ध मैसेज आया था। उन्होंने जैसे ही इस पर क्लिक किया वह एक फर्जी साइट पर पहुंच गईं, इसके बाद ही उन्होंने अकाउंट पर नियंत्रण खो दिया।
नीदरलैंड से भेजा गया था अमीषा को मैसेज
अधिकारी का कहना है कि हैकर ने अमीषा के अकाउंट को ब्लॉक कर उस पर मौजूद सभी सामग्री को डिलीट कर दिया था। हालांकि, साइबर सेल ने इस सिलसिले में इंस्टाग्राम टीम से संपर्क कर उनकी मदद से अमीषा की सभी पोस्ट और अन्य सामग्री को उनके अकाउंट को फिर से शुरू कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि अमीषा को यह फर्जी लिंक नीदरलैंड के URL से भेजा गया था। जबकि, इसका IP एट्रेस तुर्की लोकेशन का दिखा रहा था।
इन सितारों के अकाउंट भी हो चुके हैं हैक
अमीषा के अलावा शरद केलकर का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। फिलहाल टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में दिग्गज सिंगर आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। वहीं, विक्रांत मैसी का इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट, फराह खान की ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकांउट हैक हो चुका है। इनके अलावा सुष्मिता सेन की बेटी रिनी, उर्मिला मातोंडकर, सुजैन खान और सिंगर अंकित तिवारी के भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमीषा
अमीषा के करियर की बात करें तो पिछले काफी वक्त से वह किसी फिल्म में नहीं दिखी हैं। पिछली बार उन्हें 2018 में 'भईयाजी सुपरहिट' में देखा गया था। हालांकि, उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में हैं। जल्द ही उन्हें मेहुल अथा के निर्देशन में बनी फिल्म 'देसी मैजिक' में देखा जाएगा। इसके बाद वह 'द ग्रेट इंडियन कसीनो' और 'तौबा तेरा जलवा' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह पंजाबी फिल्म 'फौजी बैंड' को लेकर भी चर्चा में हैं।