व्हाट्सऐप वेब पर अगले साल आएगा कॉलिंग फीचर, फेसबुक ने की पुष्टि
व्हाट्सऐप मोबाइल ऐप पर यूजर्स को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का विकल्प मिलता है, लेकिन व्हाट्सऐप वेब पर यह फीचर नहीं मिल रहा। फेसबुक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कन्फर्म किया है कि अगले साल व्हाट्सऐप वेब को वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर दिया जाएगा। WABetaInfo ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। फिलहाल इस फीचर की लॉन्च डेट फेसबुक ने नहीं बताई है।
इसलिए वेब पर भी कालिंग सुविधा चाहती है व्हाट्सऐप
कोरोना महामारी और लॉकडाउन में पहले के मुकाबले ज्यादा यूजर्स व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर रहे हैं। साथ ही वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे यूजर्स के साथ वीडियो कॉलिंग और वर्चुअल मीटिंग्स भी बढ़ गई हैं। जूम और गूगल मीट जैसी वीडियो कॉलिंग सर्विसेज भी बहुत प्रचलित हो गई हैं। फेसबुक भी इसी साल अपनी मेसेंजर रूम्स सर्विस वीडियो कॉलिंग के लिए लाई है। ऐसे में व्हाट्सऐप जल्द ही व्हाट्सऐप वेब पर भी कालिंग की सुविधा लाना चाहती है।
बड़ी स्क्रीन पर होगी व्हाट्सऐप कॉलिंग
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी बड़ी कंपनियों जूम और गूगल मीट को व्हाट्सऐप नए फीचर के साथ टक्कर देगा। हालांकि, व्हाट्सऐप का इस्तेमाल प्रोफेशन वीडियो मीटिंग्स के लिए भी किया जाएगा या नहीं, इसपर स्थिति स्पष्ट नहीं है। व्हाट्सऐप वेब पर कॉलिंग फीचर आने के बाद उन यूजर्स को राहत मिलेगी, जो ज्यादा वक्त लैपटॉप या PC के सामने बिताते हैं और अपनों से जुड़े रहना चाहते हैं।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप में आने वाले नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने पिछले सप्ताह वेब वर्जन पर कॉलिंग फीचर के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। वेबसाइट ने कहा है कि ऑडियो और वीडियो कॉल आइकन्स चैट हेडर में नजर आएंगे। कोई कॉल आने पर नया विंडो खुल जाएगा, जिसपर कॉल स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प दिखेगा। व्हाट्सऐप वेब वर्जन पर लॉग-इन करने वाले यूजर्स फोन के अलावा लैपटॉप या PC से कॉल्स रिसीव कर सकेंगे।
अब ग्रुप कॉल में आठ मेंबर्स
साल 2020 में व्हाट्सऐप पर कई नए फीचर्स आए और कॉलर स्क्रीन के इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है। इसी साल ऐप पर ग्रुप कॉल्स में मेंबर्स की लिमिट चार से बढ़ाकर आठ कर दी गई है, यानी कि ग्रुप कॉल में आठ लोग तक शामिल हो सकते हैं। व्हाट्सऐप वेब पर ग्रुप कॉलिंग में भी आठ मेंबर्स की लिमिट बरकरार रह सकती है। बड़ी स्क्रीन पर व्हाट्सऐप कॉलिंग का फायदा 2021 से व्हाट्सऐप के बड़े यूजरबेस को मिलेगा।