Page Loader
पेरिस: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या तीन महीने में सबसे अधिक, लेकिन लॉकडाउन नहीं

पेरिस: अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या तीन महीने में सबसे अधिक, लेकिन लॉकडाउन नहीं

Mar 09, 2021
06:53 pm

क्या है खबर?

दुनिया के सबसे रोमांटिक शहरों में शामिल फ्रांस के पेरिस में कोरोना वायरस का कहर जारी है और यहां ICU में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों की संख्या पिछले तीन महीने में सबसे अधिक हो गई है। इस वृद्धि के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने इलाके में लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार कर दिया है। हालांकि उसने ICU बेडों की कमी को पूरा करने के लिए अस्पतालों से अपने 40 प्रतिशत गैर-कोविड मेडिकल कार्यों को बंद करने को कहा है।

स्थिति

पेरिस के अस्पतालों में रोजाना बढ़ रहे 35-40 मरीज

लगभग 1.2 लोगों के घर पेरिस इलाके में पिछले दो हफ्तों से कोरोना मामलों में उछाल आना शुरू हुआ है और रोजाना 70-80 गंभीर मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। इसकी तुलना में मात्र आधे ही मरीजों को रोजाना अस्पताल से छुट्टी मिल रही है और इस तरह अस्पतालों में हर रोज 35-50 गंभीर मरीज बढ़ रहे हैं। अभी पेरिस इलाके के अस्पतालों में 973 लोग ICU में भर्ती हैं जो देशभर में भर्ती 3,849 मरीजों के एक-चौथाई हैं।

बेडों की कमी

कोरोना मरीजों के लिए मात्र 1,050 ICU बेड आरक्षित

कोरोना के इन मरीजों का इलाज करने के लिए पेरिस में मात्र 1,050 ICU बेड हैं और इस कारण अब यहां बेडों की कमी पड़ने लगी है। इसी कमी को देखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य प्रमुख ऑरेलियन रूसो ने कोरोना के मरीजों के लिए जगह बनाने के लिए अस्पतालों को अपने 40 प्रतिशत गैर-कोविड मेडिकल कार्य बंद करने को कहा है। इस तरीके से लगभग 570 नए ICU बेड और जोड़े जा सकेंगे।

बयान

रूसो बोले- इलाके में स्थिति नाजुक, जल्द फैसला लेने की जरूरत थी

रूसो ने यह आदेश जारी करते हुए कहा कि इलाके में स्थिति बहुत नाजुक है और प्रशासन की तरफ से तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत थी। उन्होंने आशंका जताई कि पहले से आरक्षित सभी कोविड बेड इसी हफ्ते भर जाएंगे।

लॉकडाउन नहीं

सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक बोले- अभी लॉकडाउन एजेंडा में नहीं

इस नाजुक स्थिति के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य के निदेशक जेरोम सालोमन ने पेरिस इलाके में लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना से इनकार कर दिया है। RTL रेडियो से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ग्रेटर पेरिस इलाके में लॉकडाउन लगाना अभी एजेंडा में नहीं है। लॉकडाउन अंतिम उपाय होगा जो सरकार और राष्ट्रपति के सामने पेश किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि ऐसा तभी होगा जब ऐसा लगेगा कि अस्पताल संक्रमण की लहर को संभाल नहीं पा रहे हैं।

देश की स्थिति

पूरे फ्रांस में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?

फ्रांस में अभी कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बहुत खराब है और राष्ट्रीय सरकार इस प्रयास में लगी हुई है कि उसे दोबारा लॉकडाउन न लगाना पड़े। देश में सोमवार को 21,825 नए मामले सामने आए और 130 लोगों की मौत हुई। यहां अभी तक 39.70 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 89,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। देश में लगभग 55 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।