फेसबुक ने भारत में लॉन्च किया इंस्टाग्राम लाइट ऐप, साइज 2MB से भी कम
फेसबुक की ओर से इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे कई सोशल मीडिया ऐप्स दिए जा रहे हैं और सभी बेहद लोकप्रिय हैं। आधिकारिक फेसबुक ऐप और मैसेंजर का लाइट वर्जन भी गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। कंपनी अब फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का भी लाइट वर्जन भारत में टेस्ट कर रही है। इंस्टाग्राम लाइट ऐप का साइज 2MB से भी कम है और इसे डाउनलोड करने का विकल्प केवल एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है।
सबसे पहले भारत में टेस्ट हो रहा लाइट ऐप
फेसबुक ने इंस्टाग्राम ऐप का लाइट वर्जन फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया वर्चुअल इवेंट में पेश किया है। लाइट वर्जन की अभी भारत में टेस्टिंग की जा रही है और बाद में इसे दुनियाभर में रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल नया लाइट ऐप केवल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर टेस्ट किया जा रहा है। बाद में इसका अपडेट iOS यूजर्स को भी दिया जाएगा। यह ऐप फोन में कम जगह लेते हुए यूजर्स को स्टैंडर्ड एप्लिकेशन जैसा अनुभव देगा।
लाइट ऐप में मिले ये फीचर्स
इंस्टाग्राम लाइट ऐप उन यूजर्स के लिए बेहतर है जो धीमे 2G इंटरनेट के अलावा लो-स्टोरेज के साथ इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना चाहते हैं। कंपनी ने इंस्टाग्राम लाइट ऐप के साथ एंड्रॉयड यूजर्स को तेज और स्मूद परफॉर्मेंस का मिलने का दावा किया है। नया ऐप हिंदी और इंग्लिश के अलावा आठ भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय यूजर्स से जरूरी फीडबैक मिलने की उम्मीद में इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम में वाइस प्रेसीडेंट ऑफ प्रोडक्ट विशाल शाह ने बताया, "भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण देश है और हम यहां इनोवेशन का टेस्ट करते रहे हैं।" विशाल ने कहा कि इंस्टाग्राम लाइट को दुनियाभर में लॉन्च करने से पहले भारत के यूजर्स से जरूरी फीडबैक मिलने की उम्मीद है। विशाल ने कहा, "इंस्टाग्राम लाइट के टेस्ट ओर 'बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम' के दूसरे एडिशन के साथ हम भारत में और ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं।"
पहले भी टेस्ट हुए हैं नए फीचर्स
ऐसा नहीं है कि इंस्टाग्राम ने पहली बार कोई फीचर सबसे पहले भारत में यूजर्स को दिया है। इंस्टाग्राम रील्स, रील्स टैब और लाइव रूम्स फीचर्स भी पहले भारत में टेस्ट किए गए और बाद में इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया। नवंबर 2019 में शुरू किए गए 'बॉर्न ऑन इंस्टाग्राम' प्रोग्राम का सेकेंड एडिशन भी आ गया है। यह प्रोग्राम क्रिएटर्स के लिए घोषित किया गया है और उन्हें बेहतर कंटेंट शेयर करने को प्रेरित करता है।