फेसबुक स्टोरीज को मिला ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट, ऐसे बदल पाएंगे बैकग्राउंड
क्या है खबर?
फेसबुक पर स्टोरीज फीचर खूब पसंद किया जाता है और अब स्टोरीज को इंस्टाग्राम जैसा नया ग्रीन स्क्रीन स्टोरीज फीचर दिया गया है।
नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्टोरी बैकग्राउंड में बदलाव कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर लंबे वक्त से मिल रहे इस टूल के साथ यूजर्स क्रिएटिव पोस्ट्स शेयर करते रहे हैं।
यह फीचर सबसे पहले शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक में दिया गया था, जिसके बाद यह फेसबुक फैमिली की ऐप्स का हिस्सा बनाया गया है।
ट्विटर
सबसे पहले ट्विटर पर दिखा फीचर
ग्रीन स्क्रीन एडिटिंग टूल को सबसे पहले ट्विटर यूजर ममून बिल्लाह ने देखा और इसके स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं।
इस फीचर को फिलहाल चुनिंदा फेसबुक यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और फाइनल रोलआउट नहीं किया गया है।
एक बार सभी यूजर्स के लिए रिलीज होने के बाद ग्रीन स्क्रीन फीचर के साथ ढेरों क्रिएटिव बैकग्राउंड वाली स्टोरीज यूजर्स शेयर कर पाएंगे।
यह फीचर इस्तेमाल करना आसान है और इसके लिए खास एडिटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
Green screen feature comes to facebook stories section! @MattNavarra pic.twitter.com/np9uMuQJaZ
— Mamun Billah (@mamun91bd) March 20, 2021
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे ग्रीन स्क्रीन फीचर
एक बार नया अपडेट और ग्रीन स्क्रीन फीचर मिलने के बाद आपको फेसबुक स्टोरीज ओपेन करनी होंगी और टेक्स्ट ऑप्शन के पास दिख रहे ग्रीन स्क्रीन टूल पर टैप करना होगा।
इसके बाद कोई फोटो या वीडियो बैकग्राउंड में लगाया जा सकेगा। आप फोन की गैलरी से कोई तस्वीर या वीडियो चुन पाएंगे।
बैकग्राउंड बदलने के बाद आपको फोटो लेने के लिए शटर बटन पर पर टैप करना होगा और वीडियो बनाने के लिए यह बटन होल्ड करना होगा।
इंस्टाग्राम
फोटो शेयरिंग ऐप के लिए बनाया गया था टूल
यह फीचर सबसे पहले इंस्टाग्राम के लिए तैयार का गया था और अब इसे फेसबुक का हिस्सा बनाया गया है।
इंस्टाग्राम पर यह विकल्प नए टूल के बजाय इफेक्ट के तौर पर दिखता है।
फोटो शेयरिंग ऐप में ग्रीन स्क्रीन के अलावा दूसरे इफेक्ट्स की बड़ी लाइब्रेरी है।
हाल ही में फेसबुक पर इंस्टाग्राम रील्स शेयर करने का विकल्प भी कुछ क्रिएटर्स को मिलना शुरू हुआ है और कंपनी ऐप्स इंटीग्रेशन पर काम कर रही है।
फीचर्स
फेसबुक रील्स भारत में हुआ लॉन्च
इंस्टाग्राम रील्स के तर्ज पर बीते दिनों भारत में फेसबुक रील्स भी लॉन्च किया गया है।
यूजर्स दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर क्रिएटिव और फनी शॉर्ट वीडियोज बनाकर शेयर कर सकते हैं।
फोटो शेयरिंग ऐप और सोशल मीडिया ऐप दोनों के कई फीचर्स को आपस में कनेक्ट किया गया है, जैसे कि यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों की स्टोरीज एकदूसरे पर शेयर कर सकते हैं।
आने वाले वक्त में और फी इंस्टा फीचर्स फेसबुक पर देखने को मिल सकते हैं।