नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट के साथ प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगे शाहिद कपूर, अभिनय भी करेंगे
शाहिद कपूर बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता हैं। शाहिद ने फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की बदौलत एक अलग पहचान बनाई है। इस साल भी शाहिद की कई फिल्में आने वाली हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि शाहिद नेटफ्लिक्स के आगामी प्रोजेक्ट से प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाने वाले हैं। खबरों की मानें तो फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ शाहिद इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखने वाले हैं। चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं।
प्रोजेक्ट के लिए शाहिद को दी गई 70-80 करोड़ रुपये की राशि
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद नेटफ्लिक्स के आगामी प्रोजेक्ट के साथ प्रोडक्शन में अपना डेब्यू करेंगे। इसके अलावा वह इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका में भी नजर आएंगे। एक सूत्र ने कहा, "शाहिद को इस प्रोजेक्ट के लिए 70-80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है। यह किताबों की एक सीरीज पर आधारित प्रोजेक्ट होगा जिसमें शाहिद अभिनय करते नजर आएंगे। यह प्रोजेक्ट लेखक अमीश त्रिपाठी के उपन्यास पर आधारित होगा।"
पौराणिक युद्ध पर आधारित होगी पीरियड ड्रामा
सूत्र ने बताया कि यह पीरियड ड्रामा पौराणिक युद्ध पर आधारित होगी। इसे अमीश के उपन्यास के आधार पर निर्मित किया जाएगा। खबरों की मानें तो काफी समय से शाहिद अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाने के बारे में विचार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स और शाहिद ने इस प्रोजेक्ट के एग्रीमेंट पर अपने हस्ताक्षर कर लिए हैं। 'बाहुबली' की तर्ज पर इसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
'महाभारत' में कर्ण के किरदार में दिखेंगे शाहिद
बता दें कि हाल ही में शाहिद पौराणिक कथा पर आधारित एक अन्य फिल्म 'महाभारत' को लेकर चर्चा में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने इस फिल्म को साइन कर लिया है। वह इसमें महाभारत के अहम नायक कर्ण की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिलहाल निर्माताओं ने फिल्म को 2023 में रिलीज करने की योजना बनाई है। 'महाभारत' के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा रॉनी स्क्रूवाला पर है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शाहिद
शाहिद इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है। इसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। इसके अलावा शाहिद राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।