फेसबुक लाएगी क्लबहाउस जैसा ऑडियो रूम्स फीचर, सामने आए स्क्रीनशॉट्स
क्या है खबर?
तेजी से लोकप्रिय हुए ऑडियो चैट प्लेटफॉर्म क्लबहाउस को टक्कर देने के लिए फेसबुक नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है।
फेसबुक ऐप में जल्द यूजर्स को वीडियो चैट रूम्स की तरह ही ऑडियो चैट रूम्स का विकल्प मिल सकता है।
प्लेटफॉर्म का नया फीचर टेस्टिंग के दौरान दिखा है और इसके साथ यूजर्स अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट ऑडियो रूम शुरू कर सकेंगे।
नए फीचर को पिछले साल लॉन्च किए गए मेसेंजर रूम्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
स्क्रीनशॉट्स
रूम्स के लिए मिलेंगे तीन विकल्प
सोशल मीडिया टुडे ने डिवेलपर अलेसांद्रो पालुजी की ओर से पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिनमें रूम्स शुरू करने के लिए तीन विकल्प दिख रहे हैं।
इनमें से एक विकल्प ऑडियो का भी है, जिसके साथ यूजर्स अपने दोस्तों को ऐड कर प्राइवेट ऑडियो रूम शुरू कर पाएंगे।
ऑडियो रूम्स फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज मे है और सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट
जूम और क्लबहाउस जैसी सेवाओं को टक्कर
पिछले महीने सामने आई ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक अपने नए ऑडियो चैट प्रोडक्ट को मेसेंजर रूम्स का हिस्सा बना सकती है।
फेसबुक पिछले साल ग्रुप वीडियो कॉलिंग की बढ़ती जरूरत को देखते हुए मेसेंजर रूम्स सेवा लाई थी, जिसने जूम वीडियो कॉलिंग सर्विस को टक्कर दी।
क्लबहाउस ऐप केवल iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, इसलिए फेसबुक अपने बड़े यूजरबेस को वैसे ही फीचर के साथ विकल्प देना चाहती है।
क्लबहाउस
एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रही है क्लबहाउस
पिछले साल केवल iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हुई क्लबहाउस ऐप को कोरोना वायरस लॉकडाउन का फायदा मिला।
इस ऐप के यूजर्स तेजी से बढ़े हैं और एक साल में इसे 1.3 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है।
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क जैसे बड़े नामों ने इस ऐप के बारे में लिखा और ऐप पर चैट रूम्स का हिस्सा बने।
इस ऐप के एंड्रॉयड वर्जन पर काम चल रहा है और इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
विकल्प
दूसरी कंपनियां लाना चाहती हैं विकल्प
फेसबुक ही नहीं, ट्विटर और टेलीग्राम जैसी कंपनियां भी क्लबहाउस जैसा फीचर अपने यूजर्स को देने पर काम कर रही हैं।
मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने अपने नए अपडेट में वॉइस चैट 2.0 फीचर शामिल किया है, जो क्लबहाउस की तरह ही ग्रुप ऑडियो चैटिंग का विकल्प देगा।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पहले ही अपने यूजर्स के लिए नया 'स्पेसेज' फीचर लेकर आई है। इसकी मदद से यूजर्स बोलकर किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बन सकते हैं।