'कसौटी जिंदगी की 2' फेम साहिल आनंद बने बेटे के पिता, नाम रखा सहराज
क्या है खबर?
मार्च के शुरुआत में 'कसौटी जिंदगी की 2' के फेम साहिल आनंद ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी राजनीत मोंगा की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल और उनकी पत्नी राजनीत बीते 14 अप्रैल को एक बेबी ब्वॉय के पैरेंट्स बने हैं। जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने अपने नन्हे मेहमान का नाम सहराज रखा है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बच्चे को परिवार वालों से मिलवाने के लिए उत्साहित हैं।
रिपोर्ट
बच्चे के नामकरण को लेकर साहिल ने किया खुलासा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए साहिल ने बताया कि मौजूदा हालात के सामान्य होते ही वह अपने बच्चे को परिवार वालों से मिलवाएंगे। बता दें कि साहिल का परिवार चंडीगढ़ में रहता है।
साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि अपने बेटे को जन्म देने में उनकी पत्नी राजनीत को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
अपने बच्चे के नामकरण को लेकर साहिल ने बाताया, "यह हमारे नाम के पहले तीन अक्षर पर आधारित है।"
जानकारी
मेडिकल कम्पलीकेशंस के कारण राजनीत को हुई परेशानी
साहिल ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे के जन्म के पहले उनका नाम निर्धारित कर लिया था।
उन्होंने कहा, "सहराज का मतलब होता है मजबूत, उत्साही और शक्तिशाली। यह कितान सुखद संयोग है कि मेरे बेटे ने बैशाखी के एक दिन बाद और नवरात्रि के दौरान जन्म लिया है।"
इसके अलावा उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने कहा था कि राजनीत की समय से पहले डिलीवरी होगी। मेडिकल कम्पलीकेशंस की वजह से राजनीत को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बयान
राजनीत की तय समय से पहले हुई डिलीवरी- साहिल
साहिल ने कहा, "मेरी पत्नी की तय समय से पहले डिलीवरी हो गई थी। वास्तव में जब देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी, तब मेरा बेबी जन्मा था। इससे हमें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसी परिस्थितियों में मुझे और राजनीत को घर से बाहर निकल कर प्रसूति रोग विशेषज्ञ से मिलना पड़ता था। राजनीत की अल्ट्रासाउंड स्कैन करवानी होती थी।"
उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से राजनीत और बच्चे स्वस्थ हैं।
सूचना
शादी के करीब 9 साल बाद पैरेंट्स बना कपल
साहिल ने राजनीत से दिसबंर, 2011 में शादी की थी। शादी के लगभग 9 साल बाद ये दोनों अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं।
साहिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी राजनीत के मां बनने की खुशखबरी साझा की थी।
साहिल के एक दोस्त के मुताबिक, इस कपल की मुलाकात चंडीगढ़ में एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। दोनों की प्रेम कहानी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले शुरू हो गई थी।
वर्कफ्रंट
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं साहिल
साहिल ने करियर की शुरुआत रियलिटी शो 'रोडीज 4' से की थी। साहिल शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।
साहिल को लोकप्रियता सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुपम के किरदार से मिली थी। इसके अलावा उन्हें 'ससुराल सिमर का', 'मेरा नाम करेगी रोशन' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया है।
'बिग बॉस 10' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल होकर साहिल ने सुर्खियां बटोरी थीं। साहिल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के दोनों भाग में नजर आए हैं।