भारत में रोलआउट हो रहा है फेसबुक प्रोटेक्ट, हाई-रिस्क वाले अकाउंट्स को मिलेगी सुरक्षा
हाई-रिस्क वाले यूजर्स अकाउंट्स को एक्सट्रा प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी देने वाला प्रोग्राम फेसबुक प्रोटेक्ट भारत समेत कई अन्य देशों में रोलआउट किया जा रहा है। इस प्रोग्राम को सबसे पहले अमेरिका में 2018 में टेस्ट किया गया था, जिसके बाद इसे 2020 US इलेक्शंस में ज्यादा यूजर्स के लिए एक्सपैंड किया गया। कंपनी इस साल के आखिर तक इसे करीब 50 देशों में रोलआउट कर सकती है, जहां यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।
फेसबुक हेड ऑफ सिक्योरिटी ने दी जानकारी
फेसबुक हेड ऑफ सिक्योरिटी नथेनियल ग्लेशर ने मीडिया ब्रीफिंग में यह प्रोग्राम भारत और अन्य देशों में रोलआउट होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "फेसबुक प्रोटेक्ट एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जिसके साथ उन यूजर्स को सुरक्षा दी जाती है, जिनपर मालिशियस हैकर्स और दूसरे अटैक्स का ज्यादा खतरा है। इस तरह के यूजर्स में ह्यूमन राइट्स डिफेंडर्स, पत्रकार या ऐक्टिविस्ट्स और सिलेब्स शामिल हो सकते हैं, जिन्हें प्रभावशाली माना जाता है।"
यूजर्स को दिखेगा फेसबुक प्रोटेक्ट का प्रॉम्प्ट
हाई-रिस्क ग्रुप में आने वाले चुनिंदा यूजर्स को अब फेसबुक एक प्रॉम्प्ट दिखाएगी और 'फेसबुक प्रोटेक्ट' ऑप्शन ऑन करने को कहेगी। इस प्रोग्राम को यूजर्स को साइबर अटैक्स और हैकिंग के खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके साथ अकाउंट के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करना अनिवार्य हो जाएगा। यानी कि किसी नए डिवाइस में लॉगिन करते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP एंटर करना होगा।
2FA से कहीं ज्यादा है फेसबुक प्रोटेक्ट
ग्लेशन ने बताया है, "कई ऑटोमेटेड डिफेंस सिस्टम्स को हम इन अकाउंट्स के लिए बैकएंड में इनेबल कर देंगे। यह हमारी टीम की ओर से चलाया जाने वाला एडिशनल डिटेक्शन मैकेनिज्म है। इस प्रोग्राम में अकाउंट्स को हमारे सिस्टम्स में फ्लैग किया जाता है, जिससे हमारे इन्वेस्टिगेटर्स बार-बार होने वाले अटैक्स के रिस्क का पता लगा सकें।" यानी कि नया प्रोग्राम 2FA के अलावा भी कई सुरक्षा लेयर्स जोड़ देता है।
15 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को मिला फीचर
फेसबुक हेड ऑफ सिक्योरिटी ने बताया कि 15 लाख से ज्यादा हाई रिस्क वाले अकाउंट्स के लिए नया फीचर इनेबल कर दिया गया है। इनमें से करीब 950,000 अकाउंट्स ने पहली बार टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल किया। कंपनी ने अपने इस प्रोग्राम में कई बदलाव किए हैं और यूजर्स से लगातार 2FA इनेबल करने के लिए कहती रही है। फेसबुक प्रोटेक्ट के साथ बिना 2FA इनेबल किए अकाउंट ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
फेसबुक प्रोटेक्ट के साथ दी जाएगी डेडलाइन
सोशल मीडिया कंपनी जिन यूजर्स को फेसबुक प्रोटेक्ट से जुड़ा प्रॉम्प्ट दिखाएगी, उन्हें इसके साथ डेडलाइन भी दी जाएगी। इस डेडलाइन तक उन्हें फेसबुक प्रोटेक्ट इनेबल करना ही होगा और वे इस विकल्प को स्किप नहीं कर पाएंगे। तय वक्त में इसे इनेबल ना करने वाले हाई रिस्क यूजर्स को उनके अकाउंट से लॉक्ड आउट कर दिया जाएगा। बता दें, नया फेसबुक प्रोटेक्ट फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं रोलआउट किया जा रहा है।
2FA सबसे कम इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा फीचर्स में शामिल
हैकिंग जैसी कोशिशों से सुरक्षा देने वाला टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सबसे कम इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा फीचर्स में से एक है। फेसबुक के कुल मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से केवल चार प्रतिशत नवंबर, 2021 तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर आपको अभी यह विकल्प इनेबल कर लेना चाहिए। इसके साथ पासवर्ड लीक होने पर भी आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा क्योंकि बिना आपके नंबर पर आने वाला कोड एंटर किए लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।