LOADING...
बिना ट्विटर अकाउंट बनाए सुन सकेंगे स्पेसेज, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने दिया अपडेट
ट्विटर स्पेसेज सेशन का लिंक वाइड यूजरबेस के साथ शेयर किया जा सकता है।

बिना ट्विटर अकाउंट बनाए सुन सकेंगे स्पेसेज, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने दिया अपडेट

Nov 06, 2021
02:19 pm

क्या है खबर?

माइकोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का स्पेसेज फीचर तेजी से लोकप्रिय हुआ है और इसमें लगातार सुधार किए जा रहे हैं। अब तक केवल ट्विटर यूजर्स की स्पेसेज सेशन सुन सकते थे, वहीं नए बदलाव के साथ बिना ट्विटर अकाउंट बनाए डायरेक्ट लिंक्स के साथ स्पेसेज ऑडियो सुने जा सकेंगे। नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने स्पेसेज के डायरेक्ट लिंक दूसरे इंटरनेट यूजर्स को भेज सकेंगे और वे बिना प्लेटफॉर्म में लॉगिन किए ऑडियो सुन पाएंगे।

फीचर

ट्विटर स्पेसेज से जुड़ पाएंगे ज्यादा यूजर्स

नए बदलाव का मतलब है कि सिर्फ वे यूजर्स ही स्पेसेज का हिस्सा नहीं बनेंगे, जिनके ट्विटर पर अकाउंट हैं। इस तरह स्पेसेज सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ध्यान रहे, स्पीकर के तौर पर ब्रॉडकास्ट का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को ट्विटर अकाउंट की जरूरत पड़ेगी और लॉगिन करना होगा। अभी स्पेसेज फीचर से जुड़े बदलावों और अपडेट्स के साथ मोबाइल ऐप में लाइव ऑडियो सेशंस होस्ट करने का विकल्प ट्विटर यूजर्स को मिलता है।

ट्वीट

स्पेसेज टीम ने दी आधिकारिक जानकारी

स्पेसेज टीम ने शुक्रवार को एक ट्वीट में नए अपडेट की आधिकारिक जानकारी दी। कंपनी ने बताया है कि नए फीचर के साथ लिसनर्स और होस्ट दोनों स्पेसेज ऑडियो सेशन के डायरेक्ट लिंक्स बड़ी ऑडियंस को भेज पाएंगे। बिना प्लेटफॉर्म में लॉगिन किए इंटरनेट यूजर्स वेब वर्जन पर इन स्पेसेज से जुड़ पाएंगे। नए अपडेट के साथ ट्विटर क्लबहाउस ऐप और फेसबुक लाइव ऑडियो रूम्स जैसी सेवाओं को टक्कर दे सकती है।

Advertisement

अपग्रेड

सभी यूजर्स होस्ट कर सकते हैं स्पेसेज

ट्विटर ने पिछले महीने अपने ट्विटर स्पेसेज फीचर को सभी यूजर्स के लिए एक्सपैंड कर दिया है। इस बदलाव के साथ सभी ट्विटर यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS ऐप की मदद से अपना वॉइस चैट रूम बनाने और होस्ट करने का विकल्प मिलने लगेगा। इससे पहले तक कंपनी केवल उन्हीं यूजर्स को ट्विटर ऐप के जरिए स्पेसेज होस्ट करने का विकल्प दे रही थी, जिनके 600 से ज्यादा फॉलोअर्स थे।

Advertisement

तरीका

इस तरह होस्ट कर सकते हैं स्पेसेज सेशन

ट्विटर पर ऑडियो चैटिंग करना चाहते हैं तो टाइमलाइन पर दिख रहे कंपोज बटन पर लॉन्ग टैप करना होगा इसके बाद दिखने वाले 'क्लस्टर ऑफ डॉट्स' आइकन पर टैप करने के बाद 'स्टार्ट योर स्पेस' विकल्प मिल जाएगा। माइक स्विच ऑन करने के बाद आप रूम में जुड़ने वालों से चैटिंग कर सकेंगे और एक बार में अधिकतम 11 स्पीकर्स को शामिल कर पाएंगे। हालांकि, स्पीकर्स के तौर पर जुड़कर दूसरे यूजर्स स्पीकर्स की बातें सुन सकते हैं।

मॉनिटाइजेशन

स्पेसेज पर लगा सकते हैं टिकट

ट्विटर ने अपनी मोबाइल ऐप में यूजर्स के लिए टिकटेड स्पेसेज फीचर रोलआउट करना भी शुरू कर दिया है। इस फीचर के साथ क्रिएटर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा और वे अपने स्पेस सेशन के लिए टिकट बेच सकते हैं। उनका स्पेस ऑडियो सेशन केवल वही यूजर्स जॉइन कर सकते हैं, जिनके पास टिकट हों। कंपनी ने बताया है कि टिकटेड स्पेसेज से होने वाली क्रिएटर्स की कमाई में से केवल तीन प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा।

Advertisement