इंस्टाग्राम पर मिलता है 'ऑन दिस डे' फीचर, ऐसे शेयर कर सकते हैं मेमोरीज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर्स को अलग से एक मेमोरीज सेक्शन मिलता है, जिसमें उन्हें पिछले कुछ साल में उस दिन शेयर की गईं तस्वीरें और पोस्ट्स दिखाई जाती हैं। ऐसा ही एक विकल्प 'ऑन दिस डे' नाम से फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में भी मिलता है। इस फीचर की मदद से कई साल पहले शेयर की गई किसी फोटो या दूसरे कंटेंट को आप इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं।
ऐसे काम करता है 'ऑन दिस डे' फीचर
इंस्टाग्राम में मिलने वाला 'ऑन दिस डे' फीचर बिल्कुल फेसबुक मेमोरीज की तरह है। इस फीचर के साथ यूजर्स को उस दिन बीते कुछ साल में की गईं पोस्ट्स या शेयर की गईं स्टोरीज दिखाई जाती हैं। 'ऑन दिस डे' फीचर किसी पुराने फोटो एलबम को पलटने जैसा है और पुराने मोमेंट्स को रिफ्रेश कर देता है। यूजर्स चाहें तो कोई पुरानी मेमोरी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उसपर रिऐक्ट कर सकते हैं।
ऐसे ऐक्सेस कर पाएंगे 'ऑन दिस डे' फीचर
इंस्टाग्राम ऐप ओपेन करने के बाद सबसे पहले आपको प्लस '+' आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद सबसे नीचे 'स्टोरी' पर स्क्रॉल करें और 'Aa क्रिएट' विकल्प पर टैप करें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर शाउट-आउट और GIFs जैसे विकल्पों के बाद क्लॉक जैसा 'ऑन दिस डे' आइकन मिलेगा, जिसे चुनना होगा। अब स्क्रीन पर पुरानी मेमोरी दिखाई जाएगी, जिसे आप चाहें तो अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं।
स्टोरी आर्काइव में भी मिल जाता है फीचर
स्टोरीज सेक्शन में गए बिना भी इंस्टाग्राम यूजर्स को 'ऑन दिस डे' फीचर ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है। इसके लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे हैमबर्गर आइकन पर टैप करना होता है। अब आर्काइव पर टैप करने के बाद यहां आपको पुरानी स्टोरीज का कैलेंडर दिखता है और इसके साथ ही नीचे मेमोरीज सेक्शन में 'ऑन दिस डे' फीचर मिल जाता है और आप पुरानी पोस्ट शेयर कर सकते हैं।
फेवरेट्स फीचर पर काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिससे पसंदीदा अकाउंट्स की पोस्ट यूजर्स को सबसे पहले दिखेंगी। इस फीचर के साथ यूजर्स अपनी फीड में दिखने वाले कंटेंट में बदलाव कर पाएंगे और इसका नाम 'फेवरेट्स' रखा गया है। फेवरेट्स फीचर की मदद से यूजर्स वे अकाउंट्स चुन सकेंगे, जिनके पोस्ट्स वे सबसे ऊपर देखना चाहते हैं। फेसबुक पर ही ऐसा ही विकल्प यूजर्स को 'सी फर्स्ट' नाम से मिलता है।
इंस्टाग्राम को बर्थडे बताना हुआ अनिवार्य
सोशल मीडिया कंपनी अपने यूजर्स को ऐप पर सुरक्षित अनुभव देना चाहती है और इस दिशा में कदम उठा रही है। प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स का पूरा फायदा देने के लिए इंस्टाग्राम अब यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रही है। अगर यूजर्स ऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना बर्थडे शेयर करना ही होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें मिलने वाले फीचर्स कम कर दिए जाएंगे।