रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका और अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना ने की सगाई
क्या है खबर?
अभिनेत्री रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक ने अपने बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई कर ली है। रजत ने सोशल मीडिया पर सगाई का एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
दूसरी तरफ अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना ने भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को सगाई का नाम दे दिया है। उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
वीडियो
ज्योतिका के मंगेतर रजत शर्मा ने शेयर किया वीडियो
रजत शर्मा के मुताबिक, उनकी सगाई बीते 5 नवंबर को हुई है। रजत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सगाई की कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें रुबीना दिलैक भी नजर आ रही हैं।
अपनी सगाई के दिन रुबीना की छोटी बहन ज्योतिका ने पर्पल कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं, रजत भी सफेद शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस ज्योतिका-रजत को बधाइयां दे रहे हैं।
परिचय
जानिए ज्योतिका दिलैक के बारे में
ज्योतिका सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। वह कई विज्ञापनों में नजर आई हैं। ज्योतिका का अपना यूट्यूब चैनल भी है।
उन्हें तब से लोग ज्यादा जानने लगे, जब वह 'बिग बॉस' के घर में नजर आईं, जहां उन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया। वह यहां रुबीना का कनेक्शन बनकर आई थीं, जहां उन्होंने रुबीना का मजबूती से साथ दिया था।
बता दें कि ज्योतिका को रुबीना प्यार से नैना कहती हैं। दोनों बहनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है।
ऐलान
अलाना ने कहा- अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करने जा रही हूं
अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे ने सगाई कर ली है। इसका खुलासा खुद अलाना ने इंस्टाग्राम पर किया है। अलाना की इन तस्वीरों पर उनकी मां डियाने और आंटी भावना पांडे ने भी प्यार और बधाई दी है।
अलाना ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'अपने बेस्ट फ्रेंड Ivor McCray V के साथ शादी करने जा रही हूं।' इस वीडियो में बीच पर MARRY ME लिखा है और दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं।
इजहार-ए-इश्क
अलाना ने यूं किया अपने प्यार का इजहार
अलाना ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें Ivor उन्हें प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अलाना ने लिखा, 'जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी, तब तक किसी और इंसान से इतना प्यार करने के बारे में सोचा भी नहीं था। Ivor मुझे इतना प्यार करने के लिए बहुत शुक्रिया।आपने वाकई मुझे इस दुनिया में सबसे खुशकिस्मत इंसान महसूस कराया है। मैं आपके साथ रिश्ते में आने के लिए तैयार हूं, अब और इंतजार नहीं होगा।'
परिचय
जानिए अलाना पांडे के बारे में
अलाना पांडे की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। अलाना अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। 26 साल की अलाना की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।
अलाना पिछले साल जून से अपने मंगेतर के साथ रह रही हैं। वह इससे पहले भी कई बार उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, लेकिन अपनी सगाई की जानकारी देते हुए पहली बार उन्होंने अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है।