फेसबुक पेज का डिजाइन बदला, गायब हुआ लाइक बटन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले पेज का डिजाइन बदल दिया है। आर्टिस्ट, सेलिब्रिटीज और ब्रैंड्स के पेज पर अब लाइक बटन नहीं नजर आएगा। फेसबुक ने लाइक बटन हटा दिया है और पेज पर अब केवल फॉलोअर्स नजर आएंगे। फेसबुक ने पेज का लेआउट और डिजाइन पहले के मुकाबले सिंपल कर दिया है, जिससे क्रिएटर्स ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकें। इसके अलावा कंपनी ने एडमिन कंट्रोल्स में भी बदलाव किए हैं।
जो जरूरी है, ऊपर दिखेगा- फेसबुक
फेसबुक ने अपने पेजेस के डिजाइन में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा है कि अब यूजर्स को पेज के बारे में ज्यादा जानकारी आसानी से मिल जाएगी। नए लेआउट में कॉमेंट्स और रिकमेंडेशंस से सीधे पेज को फॉलो किया जा सकेगा। सबसे ऊपर ही पेज का बायो, पोस्ट्स और बाकी जरूरी जानकारी दिखाई जाएगी। फेसबुक ने कहा कि लाइक बटन इसलिए हटाया गया है क्योंकि फॉलोअर्स किसी पब्लिक फिगर का फैन बेस बेहतर दिखाते हैं।
फेसबुक पेज पर न्यूज फीड भी
फेसबुक अब पेजेस में न्यूज फीड भी ले आई है, जिसकी मदद से यूजर्स कन्वर्सेशंस का हिस्सा बनने के अलावा नए ट्रेंड से जुड़ सकेंगे। न्यूज फीड में यूजर्स को नए कनेक्शंस के सुझाव भी दिए जाएंगे, जिनमें पब्लिक फिगर, पेजेस, ग्रुप्स और पेज से जुड़ा ट्रेंडिंग कंटेंट दिखाया जाएगा। किसी पोस्ट पर पब्लिक फिगर्स की ओर से किए गए कॉमेंट्स अब ऊपर नजर आएंगे, जिससे उन्हें आसानी से पहचान मिल सके।
फेसबुक पेज मैनेज करना अब आसान
फेसबुक ने नए पेज मैनेजमेंट फीचर्स की जानकारी भी दी और कहा, "हमने नए पेज मैनेजमेंट फीचर्स यूजर्स को दिए हैं, इनके साथ किसी काम के लिए एडमिन ऐक्सेस परमिशंस मैनेज करना आसान हो जाएगा।" कंपनी ने कहा, "उदाहरण के लिए, अब आप अलग-अलग लेवल पर एडमिन ऐक्सेस दे सकेंगे, जिनमें इनसाइट्स, ऐड्स, कंटेंट और कम्युनिटी ऐक्टिविटी और मेसेजेस शामिल हैं। इस तरह पेज पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होंगे।"
यूजर्स को फेसबुक पर मिलेगा बेहतर माहौल
फेसबुक पर यूजर्स को बेहतर माहौल मिले इसके लिए कई सुरक्षा से जुड़े फीचर्स भी शामिल किए जा रहे हैं। अब फेसबुक किसी तरह के घृणा से जुड़े मेसेज या अश्लील कंटेंट की पहचान करते हुए उसे पहले के मुकाबले जल्दी हटा देगी। कंपनी ने कहा, "हम प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड बैज की विजिबिलिटी बढ़ा रहे हैं, जिससे इनकी ओर से किए गए पोस्ट और कॉमेंट्स आसानी से पहचाने जा सकें।"