
टेलीग्राम में आया क्लबहाउस ऐप जैसा वॉइस चैट 2.0 फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप को टक्कर दे रही मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम का यूजरबेस बीते दिनों तेजी से बढ़ा है और इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए है।
अब ऐप को नया अपडेट दिया गया है और कंपनी सभी यूजर्स के लिए वॉइस चैट 2.0 फीचर लेकर आई है।
पहले यह विकल्प केवल टेलीग्राम ग्रुप्स में मिल रहा था लेकिन अब इसे 'अनलिमिटेड पार्टिसिपेंट्स' तक पहुंचाया गया है, जिससे ऐप में ऑडियो-बेस्ड कम्युनिकेशन का बेहतर विकल्प यूजर्स को मिले।
फीचर
क्लबहाउस ऐप जैसा वॉइस चैट फीचर
बीते दिनों आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध क्लबहाउस ऐप लोकप्रिय हुई है, जिसमें लाइव और वॉइस-बेस्ड चैटिंग करने का विकल्प यूजर्स को मिलता है।
टेलीग्राम का वॉइस चैट 2.0 फीचर इसी का क्लोन है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है।
चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स आसानी से ऑडियो सेशंस शुरू कर पाएंगे और दूसरे पार्टिसिपेंट्स को भी उनमें जोड़ सकेंगे।
क्लबहाउस एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, ऐसे में नया फीचर यूजर्स को विकल्प दे सकता है।
तरीका
ऐसे शुरू कर पाएंगे वॉइस चैट
टेलीग्राम यूजर्स बोलकर आपस में बातचीत करने के लिए चैनल्स होस्ट कर पाएंगे।
चैनल एडमिन्स और पब्लिक ग्रुप्स लाखों यूजर्स के साथ ऐसा कर सकेंगे।
अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो उसके नाम पर टैप कर वॉइस चैट्स शुरू कर सकेंगे।
तीन-डॉट्स वाले मेन्यू में जाने के बाद आपको 'स्टार्ट अ वॉइस चैट' विकल्प चुनना होगा।
चैट शुरू करने से पहले और बाद में भी नए पार्टिसिपेंट्स को जोड़ा जा सकेगा।
रिकॉर्ड
रिकॉर्ड किए जा सकेंगे वॉइस चैट सेशन
जरूरी सेशन या कन्वर्सेशन बाद में सुनने के लिए आप उन्हें रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।
सेव किए गए चैट्स सेव्ड मेसेज सेक्शन में ऐड हो जाएंगे और इन्हें बाद में दूसरे यूजर्स को सेंड भी किया जा सकेगा।
टेलीग्राम पर यूजर्स को दूसरा फीचर 'रेज हैंड' का दिया गया है।
किसी लाइव सेशन के दौरान म्यूट होने पर कुछ पूछने या कहने के लिए यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
विकल्प
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी ऐसा फीचर
टेलीग्राम में पब्लिक ग्रुप्स और चैनल के एडमिन्स लिंक्स क्रिएट कर पाएंगे, जिनकी मदद से नए यूजर्स मॉडर्न-डे पॉडकास्ट वाले इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएं।
बोलने और सुनने वालों के लिए अलग-अलग लिंक तैयार किए जा सकेंगे।
बता दें, क्लबहाउस ऐप की लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक अपनी इंस्टाग्राम ऐप में ऑडियो-बेस्ड चैटिंग का फीचर दे सकती है।
ट्विटर पहले ही इससे मिलते-जुलते 'स्पेसेज' फीचर की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है।