14 दिन के अंदर नहीं देखे तो डिलीट हो जाएंगे व्हाट्सऐप मेसेज, मिलेगी चेतावनी
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप 'व्यू वन्स' नाम के नए फीचर पर काम कर रहा है और इससे जुड़े बदलाव बीटा यूजर्स को दिखे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किए गए इस फीचर के साथ भेजी गईं मीडिया फाइल्स केवल एक बार देखी जा सकेंगी। इस फीचर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है और पता चला है कि यूजर्स को व्यू वन्स मेसेज तय वक्त के अंदर देखने होंगे।
व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड में नया फीचर
अगर आप व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर हैं और एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.14.3 डाउनलोड करने पर नया फीचर मिलेगा। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर में कई सुधार करने के बाद ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा। व्यू वन्स जैसा फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप के डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में मिलता है, जिसमें एक बाद देखे जाने के बाद मीडिया फाइल्स गायब हो जाती हैं।
14 दिन के अंदर देखने होंगे 'व्यू वन्स' मेसेज
अगर व्यू वन्स के साथ भेजे गए मेसेज तय वक्त के अंदर नहीं देखे जाते हैं तो वे हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि व्यू वन्स फीचर के साथ भेजे गए मेसेज देखने के लिए यूजर्स को 14 दिन का वक्त मिलेगा। 14 दिन के अंदर व्यू वन्स मेसेज ना देखने पर मेसेज एक्सपायर हो जाएगा और ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा। मेसेज एक्सपायर होने पर यूजर को नोटिफिकेशन दिखाकर इसकी जानकारी दी जाएगी।
इन-ऐप वॉर्निंग सिस्टम ला सकता है व्हाट्सऐप
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर किसी यूजर को रिसीव हुआ व्यू वन्स मेसेज एक्सपायर हो गया है, तो उसे नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। व्हाट्सऐप एक्सपायर हुए मेसेज के बारे में बताने के लिए इन-ऐप वॉर्निंग सिस्टम ला सकता है। 14 दिन के बाद एक्सपायर हो चुके मेसेज पर टैप करने पर यूजर्स को बताया जाएगा, "फोटो/वीडियो एक्सपायर हो चुकी है। यह फोटो/वीडियो एक्सपायर हो चुकी है, कृपया (सेंडर का नाम) से इसे दोबारा भेजने को कहें।"
व्यू वन्स फीचर में सुधार की जरूरत
व्हाट्सऐप का नया व्यू वन्स फीचर इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजेस में मिलने वाले फीचर की तरह है, जिसमें मीडिया फाइल्स केवल एक बार देखी जा सकती हैं और सेव नहीं होतीं। हालांकि, व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए टेस्ट किए जा रहे फीचर की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर अगर कोई इस तरह भेजे गए मीडिया का स्क्रीनशॉट लेता है तो भेजने वाले को नोटिफिकेशन भेजा जाता है।
ऐसे फीचर्स पर भरोसा करने से बचें
बेशक व्यू वन्स जैसे फीचर्स की मदद से मेसेजेस भेजना सुरक्षित लगे लेकिन ऐसे फीचर्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसे फीचर्स दावा करते हैं कि एक बार देखने के बाद मीडिया फाइल्स सेव नहीं होतीं लेकिन उन्हें सेव करने के कई वैकल्पिक तरीके हैं। स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अलावा यूजर्स किसी दूसरे डिवाइस की मदद से मीडिया की फोटो क्लिक कर या वीडिया रिकॉर्डिंग कर इसे सेव कर सकते हैं।