फेसबुक और इंस्टाग्राम पर छुपा सकते हैं लाइक्स की संख्या, यह है तरीका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा लाइक्स की होड़ में पड़ना पसंद नहीं और अपनी पोस्ट पर आए लाइक्स की संख्या छुपाना चाहते हैं तो नया फीचर आपकी मदद कर सकता है। फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर यूजर्स को लाइक काउंट छुपाने का विकल्प दिया जाएगा। लोकप्रिय सोशल नेटवर्क ने कहा है कि इसके साथ यूजर्स का उनके एक्सपीरियंस ज्यादा नियंत्रण मिलेगा और वे तय कर सकेंगे कि वे पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या दिखाना चाहते हैं या नहीं।
लंबे वक्त से चल रही थी टेस्टिंग
फेसबुक साल 2019 से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को पब्लिक लाइक काउंट्स हाइड करने के विकल्प की टेस्टिंग कर रही थी। लाइक्स हाइड करने के अलग-अलग तरीके इंस्टाग्राम ऐप में भी टेस्टिंग फेज में देखने को मिले थे। ऐसा करने के पीछे प्लेटफॉर्म्स का मकसद यूजर्स के लिए ज्यादा लाइक्स की होड़ और कम लाइक्स आने पर महसूस होने वाले तनाव को कम करना है। फेसबुक-इंस्टाग्राम की कोशिश है कि यूजर्स लाइक्स के मुकाबले कंटेंट और पोस्ट को ज्यादा महत्व दें।
यूजर्स खुद कर सकेंगे बदलाव
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स खुद चुन सकेंगे कि वे अपनी फीड पोस्ट्स पर लाइक्स की संख्या दिखाना चाहते हैं या नहीं। कंपनी ने लिखा, "हमने लोगों और एक्सपर्ट्स से मिले फीडबैक में पाया कि लाइक काउंट्स ना दिखना कुछ के लिए फायदेमंद रहा, वहीं कुछ को यह बदलाव पसंद नहीं आया क्योंकि लाइक काउंट्स से उन्हें पता चलता है कि क्या ज्यादा पसंद किया जा रहा है या ट्रेंडिंग है इसलिए हम आपको विकल्प दे रहे हैं।"
अपनी पोस्ट पर ऐसे हाइड करें लाइक्स
इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी फीड में कोई पोस्ट शेयर करते वक्त या फिर ऐसा करने के बाद उसके लाइक्स छुपा सकते हैं। इसके लिए उन्हें पोस्ट के टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और 'हाइड लाइक काउंट' विकल्प चुनना होगा। यूजर्स चाहें तो सीधे सेटिंग्स में जाकर इस विकल्प को इनेबल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद दूसरों को उनकी पोस्ट पर आए लाइक्स की संख्या नहीं दिखाई जाएगी।
किसी इंस्टाग्राम पोस्ट पर ना दिखे लाइक काउंट
अगर आप इंस्टाग्राम चलाते वक्त दूसरे यूजर्स की किसी पोस्ट पर लाइक काउंट्स नहीं देखना चाहते तो सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाने के बाद पोस्ट्स विकल्प चुनना होगा। इसके बाद 'हाइड लाइक्स एंड व्यू काउंट्स' का विकल्प दिखेगा, जिसके सामने नजर आ रहे टॉगल को ऑन करने पर फीचर इनेबल हो जाएगा। यह बदलाव सभी इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर लागू हो जाएगा और वीडियोज के व्यूज काउंट भी नहीं दिखेंगे।
अगले कुछ सप्ताह में मिलेगा फीचर
इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक पर भी अपनी पोस्ट्स पर लाइक्स हाइड करने और दूसरों की पोस्ट्स के लाइक काउंट्स छुपाने के दो विकल्प यूजर्स को मिलेंगे। यूजर्स की सेटिंग्स के हिसाब से उन्हें लाइक्स की संख्या नहीं दिखेगी और वे चाहें तो सेटिंग्स में जाकर कभी भी इस ऑप्शन को डिसेबल कर पाएंगे। ब्लॉग में सोशल मीडिया कंपनी ने कहा है कि सभी यूजर्स के लिए स्टेबल ऐप वर्जन में नया फीचर अगले कुछ सप्ताह में रोलआउट किया जाएगा।