इंस्टाग्राम पर आया 'ड्रॉप्स' फीचर, मिलेगा नए प्रोडक्ट्स की शॉपिंग का विकल्प
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की ओर से प्लेटफॉर्म पर नया ड्रॉप्स फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स नए प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स लेटेस्ट या लिमिटेड रिलीज प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ड्रॉप्स में अपकमिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, हालांकि इसके लिए उन्हें साइन-अप करना होगा। नया फीचर अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।
केवल अमेरिका में मिल रहा है फीचर
टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर केवल अमेरिका में यूजर्स को मिल रहा है। नया ड्रॉप्स फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप के शॉपिंग टैब में दिया गया है। यूजर्स चेकआउट फीचर का इस्तेमाल करते हुए सीधे ऐप से ही प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर सकेंगे और उन्हें बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। चेकआउट फीचर अमेरिका में एलिजिबल बिजनेसेज और क्रिएटर अकाउंट्स को मिलेगा। इंस्टाग्राम की योजना नए शॉपिंग फीचर्स ग्लोबल मार्केट में भी लाने की है।
खरीददारी के लिए देनी होगी फीस
टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नया फीचर आने वाले वक्त में खरीददारी के बदले इंस्टाग्राम के लिए फीस चार्ज करेगा। अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोटे बिजनेसेज से कोई फीस नहीं ले रहा है, जिससे वे कोविड-19 महामारी के दौरान हुए नुकसान से उबर सकें। नए फीचर्स ऑनलाइन शॉपिंग का एक बड़ा यूजरबेस तैयार कर देंगे, जिसका फायदा बाद में इस्टाग्राम को मिलेगा और कंपनी बिजनेसेज के जरिए खुद भी कमाई कर सकेगी।
हर सप्ताह ऐप में दिखेंगे नए ड्रॉप्स
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को हर सप्ताह नए ड्रॉप्स दिखाएगी और इनसे जुड़ी बेसिक जानकारी देगी। ज्यादा डीटेल्स जानने के लिए यूजर को ब्रैंड के पेज पर जाने का विकल्प दिया जाएगा। इस पेज पर आसानी से प्रोडक्ट की कीमत, उपलब्धता और उससे जुड़ी दूसरी जानकारी दिखेगी, जिसके आधार पर उसे खरीदने का फैसला किया जा सके। यूजर्स को ड्रॉप्स सेव करने का विकल्प भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स बाद में खरीद सकेंगे।
इंस्टाग्राम पर ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस
अगर आप इंस्टाग्राम ऐप की मदद से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मौजूदा अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा। आप सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं या फिर नया बिजनेस अकाउंट ओपेन कर सकते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर सामान बेचने के लिए क्वॉलिफाइड प्रोडक्ट होना चाहिए और कुछ शर्तें माननी होंगी। साथ ही बिजनेस का वेबसाइट डोमेन होना भी जरूरी है, जिसपर प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया हो।