क्लबहाउस जैसा ऑडियो रूम्स फीचर टेस्ट कर रही है इंस्टाग्राम, सामने आए लीक्स
क्लबहाउस ऐप लोकप्रिय होने के बाद दूसरी सोशल मीडिया कंपनियां भी यूजर्स को ऑडियो आधारित फीचर्स दे रही हैं। फेसबुक ने भी क्लबहाउस जैसे लाइव ऑडियो-रूम्स फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और कंपनी की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर भी ऐसा फीचर यूजर्स को मिल सकता है। इंस्टाग्राम ऐप पर मार्च में भी ऐसे ऑडियो फीचर की टेस्टिंग से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आई थीं। नई रिपोर्ट में एक बार फिर इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं।
ऐप रिसर्चर ने दी फीचर की जानकारी
इंस्टाग्राम ऑडियो रूम्स से जुड़ी जानकारी इस साल मार्च में ऐप रिसर्चर अलेसांद्रो पालुजी ने दी थी। उन्होंने बताया है कि फोटो शेयरिंग ऐप अब भी इस फीचर पर काम कर रही है। नए डिवेलपमेंट में पता चला है कि इंस्टाग्राम यूजर्स ऑडियो रूम्स शुरू करने के अलावा दूसरे यूजर्स को उन्हें जॉइन करने के लिए इनवाइट कर सकेंगे। इनवाइट किए गए यूजर्स ही रूम का हिस्सा बन सकेंगे और होस्ट को रूम का नाम बदलने का विकल्प भी मिलेगा।
ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
फिलहाल पब्लिक रूम्स बनाने का विकल्प नहीं
इंस्टाग्राम जिस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, उसकी फंक्शनैलिटी काफी हद तक क्लबहाउस ऐप जैसी है। हालांकि, इंस्टाग्राम ने अब तक पब्लिक रूम्स बनाने का विकल्प यूजर्स को नहीं दिया है। ऑडियो रूम्स फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है इसलिए पब्लिक रूम्स जैसा फीचर बाद में दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भी यूजर्स को वीडियो या ऑडियो ऑफ करने का विकल्प भी दिया गया है और बिना वीडियो शेयर किए ऑडियो ब्रॉडकास्ट किया जा सकता है।
ऐसे काम करेगा ऑडियो रूम्स फीचर
इंस्टाग्राम पर ऑडियो रूम्स फीचर का यूजर्स इंटरफेस भी काफी हद तक क्लबहाउस ऐप से मिलता-जुलता है। सबसे ऊपर म्यूट या अनम्यूट ऑप्शन यूजर्स को देने के लिए बड़ा माइक्रोफोन आइकन दिया गया है। यहीं यूजर्स को ऑडियो रूम में मेंबर्स ऐड करने का विकल्प भी मिलता है और ये ऑडियो रूम्स ऐप के इनबॉक्स में उपलब्ध होंगे। इसके लिए यूजर्स को नया रूम्स टैब डायरेक्ट मेसेज में दिखाई देगा।
इंस्टाग्राम और मेसेंजर का इंटीग्रेशन
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपनी इंस्टाग्राम ऐप के डायरेक्ट मेसेज सेक्शन और फेसबुक मेसेंजर ऐप का इंटीग्रेशन पहले ही कर चुकी है। संभव है कि यूजर्स को नया ऑडियो रूम्स फीचर दोनों ऐप्स में मिले और एकसाथ काम करे। फीचर डिस्क्रिप्शन में लिखा है, "अपने दोस्तों से बात करने के लिए एक ऑडियो रूम शुरू करें।" नया फीचर अर्ली डिवेलपमेंट स्टेज में है और UI भी क्लीन नहीं दिख रहा, यानी कि यूजर्स को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
साल के आखिर तक मिल सकता है फीचर
ऑडियो रूम्स फीचर डिवेलपमेंट स्टेज में है और इसे स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के लिए तीसरी तिमाही में या फिर साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, नया फीचर इंस्टाग्राम से पहले मेसेंजर ऐप में मिल सकता है।