Page Loader
कितना देखे गए रील्स वीडियोज? अब इंस्टाग्राम ऐप में देख सकते हैं इनसाइट्स

कितना देखे गए रील्स वीडियोज? अब इंस्टाग्राम ऐप में देख सकते हैं इनसाइट्स

May 25, 2021
10:05 pm

क्या है खबर?

फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को रील्स और इंस्टाग्राम लाइव वीडियोज के लिए इनसाइट्स विकल्प लेकर आई है। नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेस बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से शेयर किया गया कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। वीडियोज की रीच और उसपर मिली यूजर्स की प्रतिक्रिया के बारे में क्रिएटर्स और बिजनेसेज को जानने का बेहतर मौका नए इनसाइट्स टूल के साथ मिलेगा।

टूल

टिक-टॉक को टक्कर देने की तैयारी

नए इनसाइट्स टूल की मदद से इंस्टाग्राम रील्स अपने सबसे बड़े ग्लोबल कॉम्पिटीटर टिक-टॉक को टक्कर देने की तैयारी में है। टिक-टॉक पर पहले ही यूजर्स को वीडियोज का डीटेल्स एनालिसिस मिलता है। इंस्टाग्राम का कहना है कि इनसाइट्स की मदद से क्रिएटर्स और बिजनेसेज को फायदा मिलेगा और वे कंटेंट में जरूरी बदलाव और सुधार कर पाएंगे। इससे पहले तक डीटेल्ड एनालिसिस के बजाय क्रिएटर्स को बेसिक मीट्रिक्स व्यूज और लाइक्स-कॉमेंट्स ही दिखते थे।

इनसाइट्स

दिखाया जाएगा पूरा परफॉर्मेंस ग्राफ

नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेसेज को उनके कंटेंट की रीच और परफॉर्मेंस से जुड़ा पूरा चार्ट दिखाया जाएगा। नए टूल्स में प्लेज, अकाउंट रीच्ड, लाइक्स, कॉमेंट्स, सेव्स और शेयर्स फॉर रील्स जैसे एडवांस्ड मीट्रिक्स दिखाए जाएंगे। इसके अलावा फोटो शेयरिंग ऐप पीक कंकरेंट व्यूअर्स, कॉमेंट्स और शेयर्स फॉर इंस्टाग्राम लाइव जैसे मीट्रिक्स भी ला रही है। क्रिएटर्स और बिजनेसेज समझ पाएंगे कि किस तरह के अकाउंट्स उनके कंटेंट से इंटरैक्ट कर रहे हैं।

डेस्कटॉप

जल्द इनसाइट्स को मिलेगा डेस्कटॉप सपोर्ट

कंपनी की योजना अगले अपडेट्स में इनसाइट्स में नए प्रीसेट टाइम फ्रेम ऑप्शंस देने की है, जिसमें सात दिन से लेकर 30 दिन के बीच के आंकड़े देखे जा सकेंगे। इंस्टाग्राम ने कन्फर्म किया है कि जल्द इनसाइट्स फॉर डेस्कटॉप भी रोलआउट किया जाएगा। कंपनी की कोशिश साल 2021 में इनसाइट्स एक्सपीरियंस बेहतर करने और ज्यादा बिजनेस-क्रिएटर्स को मौके देने की है। ऐप में कई बैक-एंड फीचर्स खास तौर से क्रिएटर्स और बिजनेसेज के लिए लाए जा सकते हैं।

इंटीग्रेशन

इंस्टाग्राम की मदद से व्हाट्सऐप लॉगिन

इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से जुड़ा नया फीचर दे सकती है। नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम में लॉगिन करते वक्त यूजर्स व्हाट्सऐप मेसेंजर या फिर व्हाट्सऐप बिजनेस में ऑथेंटिकेशन कोड भेज पाएंगे। अब तक यूजर्स को केवल उनके फोन नंबर पर यह कोड SMS के जरिए भेजने का विकल्प मिलता है। यह विकल्प एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिल सकता है और इसके स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं।

अपडेट

वेब वर्जन से पोस्ट कर सकेंगे फोटो-वीडियो

इंस्टाग्राम बड़ी स्क्रीन पर भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जल्द इंस्टाग्राम की वेबसाइट से भी यूजर्स फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर पाएंगे। ऐप एनालिस्ट अलेसांद्रो ने बताया है कि अपडेट के बाद वेब वर्जन में पोस्ट क्रिएटर मिलने लगेगा, जो ऐप के मोबाइल वर्जन में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को मिलता है। वेब वर्जन में बेसिक एडिटिंग ऑप्शंस भी यूजर्स को मिल सकते हैं।