ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, ट्रंप समर्थक समूह के 70,000 से अधिक अकाउंट्स निलंबित किए
ट्विटर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्यू-एनॉन (QAnon) समूह के 70,000 से अधिक अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है। कई कांस्पिरेसी थ्योरीज का जन्मदाता यह दक्षिणपंथी समूह अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है और 6 नवंबर को अमेरिकी संसद पर हुए हमले में भी इसके कई सदस्य देखे गए थे। जिन अकाउंट्स को डिलीट किया गया है, उनसे लगातार हानिकारक साम्रगी ट्वीट की जा रही थी।
शुक्रवार को शुरू हुई थी अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई
सोमवार को मामले पर बयान जारी करते हुए ट्विटर ने कहा, "शुक्रवार के बाद से हमारे प्रयासों की बदौलत 70,000 से अधिक अकाउंट्स को निलंबित किया जा चुका है, जिसमें एक व्यक्ति के कई अकाउंट्स चलाने के कई मामले थे।" कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ये अकाउंट्स हानिकारक क्यू-एनॉन संबंधित सामग्री साझा करते थे और मुख्य तौर पर प्लेटफॉर्म पर अपनी कांस्पिरेसी थ्योरी के प्रचार के प्रति समर्पित थे।
क्या है क्यू-एनॉन समूह और इसकी कांस्पिरेसी थ्योरी?
क्यू-एनॉन एक अति-दक्षिणपंथी समूह है जिसका जन्म 2017 में हुआ था। इस समूह के फॉलोअर्स का मानना है कि दुनिया का शैतान की पूजा करने वाले और बच्चों का शोषण करने वाले बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन जैसे लोग चला रहे हैं और ट्रंप गोपनीय तरीके से इनके खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। उनका मानना है कि एक समय आएगा जब ट्रंप इन लोगों का असली चेहरा उजागर करेंगे और उन्हें सजा देंगे।
अमेरिकी संसद पर हमले की पृष्ठभूमि में की गई कार्रवाई
गौरतलब है कि क्यू-एनॉन समर्थकों पर ये कार्रवाई 6 जनवरी को अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों के धावे की पृष्ठभूमि में ली गई है। इस दिन ट्रंप के उकसाने के बाद उनके हजारों समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर धावा बोल दिया था और सभी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए संसद भवन के अंदर दाखिल हो गए थे। हमला करने वाले इन लोगों में क्यू-एनॉन समूह के कई चर्चित चेहरे और उनके बैनर भी देखे गए थे।
ट्विटर ने हमेशा के लिए निलंबित कर दिया है ट्रंप का अकाउंट
इस घटना के बाद ट्विटर ने ट्रंप पर भी बड़ी कार्रवाई की थी और इसी शुक्रवार को उनके अकाउंट को हमेशा के लिए निलंबित कर दिया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि ट्रंप के ट्वीट्स से हिंसा फैलने का खतरा बना हुआ है और इसी कारण ये कार्रवाई की गई है। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ट्रंप के अकाउंट्स को अनिश्तिकाल के लिए निलंबित कर रखा है और इसे हटाने से इनकार कर दिया है।
ट्विटर पर ट्रंप के थे 8.8 करोड़ फॉलोअर्स
बता दें कि ट्विटर ट्रंप का अपने समर्थकों और दुनिया के साथ जुड़ने का सबसे पसंदीदा माध्यम था और यहां उनके 8.8 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स थे। अब हमेशा के लिए निलंबित किए जाने के बाद ट्रंप ने अपना प्लेटफॉर्म बनाने की बात कही है।