टिक-टॉक वीडियो जैसी दिखेंगी इंस्टाग्राम स्टोरीज, मिलेगा नया फीचर
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को टिक-टॉक ऐप की याद दिलाएगा।
टिक-टॉक के विकल्प के तौर पर इंस्टाग्राम ने 'रील्स' फीचर यूजर्स को दिया था और अब इसकी स्टोरीज टिक-टॉक फीड जैसी दिखेंगी।
टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए 'वर्टिकल फीड' टेस्ट कर रही है।
कंपनी ने कहा है कि फीचर डिवेलप किया जा रहा है लेकिन अभी पब्लिक के लिए रिलीज नहीं किया गया है।
फीचर
नए अपडेट से होगा यह बदलाव
इंस्टाग्राम स्टोरीज देखते वक्त अभी यूजर्स को अगली स्टोरी पर जाने के लिए टैप या दाईं-बाईं ओर स्वाइप करना पड़ता है।
टिक-टॉक जैसी वर्टिकल फीड ऐप में आने के बाद यूजर्स को ऊपर-नीचे स्वाइप करने पर अगली स्टोरीज दिखेंगी। ऐसा ही इंटरफेस इंस्टाग्राम रील्स में दिया गया है।
इस फीचर का पता डिवेलपर एलेसैंड्रो पालुजी ने लगाया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इंस्टाग्राम 'वर्टिकल फीड' फीचर के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
ट्विटर पोस्ट
डिवेलपर ने किया ट्वीट
#Instagram is working on Vertical Stories 👀
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) February 2, 2021
Swipe up and down to browse stories. pic.twitter.com/LDJje8l137
बयान
अभी सिर्फ प्रोटोटाइप है नया फीचर
नए फीचर को लेकर कंपनी ने कहा, "यह अर्ली प्रोटोटाइप है और फिलहाल इसे इंस्टाग्राम पर पब्लिक को नहीं दिया जा रहा है।"
स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज देखने के लिए स्वाइप अप या डाउन करना होगा, जैसा विकल्प अभी इंस्टाग्राम रील्स में मिलता है।
बता दें, इंस्टाग्राम रील्स को टिक-टॉक के विकल्प के तौर पर ऐप में शामिल किया गया था और इस फीचर को यूजर्स की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
स्टोरीज
कब मिल सकता है नया फीचर?
अगर सोशल मीडिया कंपनी अपने स्टोरीज सेक्शन में 'वर्टिकल फीड' से जुड़ा बदलाव करती है तो यह एक बड़ा अपडेट होगा।
फिलहाल साफ नहीं है कि इंस्टाग्राम इस फीचर की बीटा टेस्टिंग कब शुरू करेगी, या फिर इसे सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा।
ज्यादा फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स को अभी जो स्वाइप अप फीचर मिलता है, उससे वे यूजर्स को किसी लिंक या वेबसाइट पर भेज सकते हैं। अपडेट के बाद इस फीचर में भी बदलाव करना होगा।
रील्स
2020 में लॉन्च किया रील्स फीचर
इंस्टाग्राम पर तस्वीरों से लेकर छोटे और बड़े कई वीडियो शेयर करने के लिए अलग-अलग विकल्प यूजर्स को मिलते हैं।
शॉर्ट वीडियोज के लिए स्टोरीज और रील्स और लंबे वीडियोज के लिए IGTV जैसे विकल्प ऐप में दिए गए हैं।
टिक-टॉक यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए कंपनी ने 2020 में टिक-टॉक जैसे फीचर्स वाला रील्स सेक्शन ऐप में शामिल किया।
इसमें यूजर्स टिक-टॉक की तरह ही 15 से 30 सेकेंड के क्रिएटिव वीडियो अपलोड कर सकते हैं।