इंस्टाग्राम पर वापस मिलेंगे डिलीट हुए फोटो और वीडियो, आया नया फीचर
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स को नया फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से डिलीट किए गए फोटो और वीडियो रीस्टोर किए जा सकेंगे।
रिसेंटली डिलीटेड फीचर के साथ यूजर्स ऐसी फोटो और वीडियो रीस्टोर कर सकते हैं, जो उन्होंने गलती से डिलीट कर दी हैं।
इंस्टाग्राम का कहना है कि नया फीचर हैकर्स से उन अकाउंट्स को प्रोटेक्ट करेगा, जिन्हें हैक करने के बाद उनके पोस्ट्स डिलीट कर दिए जाते हैं।
ब्लॉग
हमेशा के लिए डिलीट करते वक्त करना होगा वेरिफाई
इंस्टाग्राम ने बताया कि अब पोस्ट हमेशा के लिए डिलीट या रीस्टोर करने से पहले यूजर्स को अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी।
ब्लॉग पोस्ट में इंस्टाग्राम ने कहा, 'हमें पता है कि कई बार हैकर्स किसी अकाउंट का ऐक्सेस पाते ही उसके पोस्ट डिलीट कर देते हैं और यूजर्स आसानी से अपने फोटो और वीडियो वापस नहीं पा सकते। अब यूजर्स अपनी पहचान वेरिफाई करने के बाद ही पोस्ट हमेशा के लिए डिलीट या रीस्टोर कर सकेंगे।'
मीडिया
हर तरह का मीडिया कर पाएंगे रीस्टोर
नए रिसेंटली डिलीटेड फीचर की मदद से केवल फीड में शेयर किए गए फोटो-वीडियो ही नहीं, ऐप पर शेयर किया गया हर तरह का कंटेंट रीस्टोर कर पाएंगे।
यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स, IGTV वीडियोज और स्टोरीज भी इस फीचर के साथ रीस्टोर कर सकेंगे।
यूजर्स के अकाउंट से डिलीट हुआ किसी भी तरह का मीडिया रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर में चला जाएगा और अगले 30 दिन के अंदर उसे रीस्टोर किया जा सकेगा।
तरीका
यहां मिलेगा रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर
जो यूजर्स डिलीट किया गया कंटेंट रीस्टोर करना चाहते हैं, वे सेटिंग्स से अकाउंट और यहां रिसेंटली डिलीटेड में जा सकते हैं।
फीचर इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मिल रहा है इसलिए आपको ऐप अपडेट करने की सलाह दी जाती है।
रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर में मौजूद कंटेंट को यूजर्स रीस्टोर या फिर परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
बाकी फाइल्स जहां 30 दिन बाद डिलीट होती हैं, वहीं स्टोरीज 24 घंटे में इस फोल्डर से भी डिलीट हो जाती हैं।
टेस्टिंग
स्टोरीज में शेयर करें फीड पोस्ट
इंस्टाग्राम एक और फीचर अपने यूजर्स के लिए लाने वाली है, जिसके साथ यूजर्स फीड पोस्ट स्टोरीज में नहीं शेयर कर पाएंगे।
फीचर की चुनिंदा देशों में टेस्टिंग की जा रही है और नोटिफिकेशन में दिख रहा है, 'स्टोरीज शेयर करने में बदलाव किया जा रहा है।'
इंस्टाग्राम ने लिखा, 'हमने अपनी कम्युनिटी से सुना है कि वे स्टोरीज में कम फीड पोस्ट्स देखना चाहते हैं। इस टेस्ट के दौरान आप फीड पोस्ट अपनी स्टोरी में शेयर नहीं कर पाएंगे।'