
एलन मस्क का वादा, अगले स्पेस-X मिशन में मिलेगा फ्री वाई-फाई और गरमागरम खाना
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X अंतरिक्ष की दुनिया में लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है।
हाल ही में स्पेस-X का ऑल-सिविलियन इंस्पिरेशन-4 मिशन क्रू ड्रैगन कैप्सूल की मदद से धरती पर वापस लौटा है।
इस मिशन में कोई भी प्रशिक्षित अंतरिक्ष यात्री नहीं शामिल था और इसे स्पेस टूरिज्म की शुरुआत माना जा रहा है।
अब मस्क ने अगले मिशन में फ्री वाई-फाई और फूड वॉर्मर साथ भेजने का वादा किया है।
वजह
इंस्पिरेशन-4 क्रू को खाना पड़ा ठंडा पिज्जा
स्पेस-X का पहला ऑल-सिविलियन मिशन इंस्पिरेशन-4 सफल रहा और इसका हिस्सा बने क्रू का अंतरिक्ष में जाने का अनुभव शानदार रहा।
क्रू-मेंबर्स ने जीरो गुरुत्वाकर्षण में यूकेलेली (वाद्य यंत्र) बजाकर लाइव परफॉर्मेंस दी और अपने साथियों को फोन कॉल कर उनसे बात भी की।
अंतरिक्ष में सफर के दौरान क्रू को पिज्जा खाने को मिला लेकिन वह ठंडा था।
एलन मस्क ने इसपर माफी मांगी और अगले मिशन में फूड वॉर्मर को कैप्सूल का हिस्सा बनाने का वादा किया।
खाना
मिशन के दौरान कैसा खाना खाते हैं अंतरिक्ष यात्री?
मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को मिलने वाले खाने को खास तरह से पैक किया जाता है।
उन्हें ज्यादातर खानें की चीजें पैकेट्स और पाउच में दी जाती हैं, जिससे उन्हें किसी पाइप या सिरिंज की मदद से पानी मिलाकर आसानी से खाया जा सके।
अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण ना होने के चलते नमक और चीनी जैसी चीजें उड़ सकती हैं इसलिए लिक्विड फॉर्म में दी जाती हैं।
यात्रियों को मिलने वाले विकल्पों में ढेरों फूड आइटम्स शामिल हो सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
इंस्पिरेशन-4 को मिले ये फूड आइटम्स
“Can’t believe we’re eating cold pizza in space. It’s extraordinary!”
— Inspiration4 (@inspiration4x) September 17, 2021
Here’s a quick checklist of what the #Inspiration4 crew is enjoying in space: pic.twitter.com/0doQGh7iS1
वाई-फाई
गरम खाने के अलावा फ्री वाई-फाई का भी वादा
इंस्पिरेशन-4 ने मिशन के दौरान परोसी गईं डिशेज की लिस्ट शेयर की, जिसके जवाब में मस्क ने अगले मिशन में फूड वॉर्मर को कैप्सूल का हिस्सा बनाने का वादा किया है।
उन्होंने कहा है कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान गर्म खाने के अलावा क्रू को फ्री वाई-फाई भी दिया जाएगा।
फ्री वाई-फाई को लेकर मस्क का संकेत कंपनी के स्टारलिंक प्रोजेक्ट की ओर है, जिसकी मदद से सुदूर इलाकों में सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सेवाएं दी जाएंगी।
स्टारलिंक
इस साल बीटा फेज से बाहर आएगी स्टारलिंक सेवा
स्टारलिंक दरअसल लो-अर्थ ऑर्बिटर (पृथ्वी की निचली कक्षा) में भेजे गए ढेर सारे छोटे सैटेलाइट्स का नेटवर्क है, जिसकी मदद से सुदूर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा दी जाएगी।
सामान्य सैटेलाइट्स के मुकाबले स्टारलिंक के सैटेलाइट्स पृथ्वी की सतह से 60 गुना पास हैं। इतना पास होने के चलते स्टारलिंक बेहतर लेटेंसी और इंटरनेट स्पीड यूजर्स को देगी।
स्टारलिंक इंटरनेट सेवा अभी बीटा फेज में चुनिंदा यूजर्स को मिल रही है और अक्टूबर में बीटा फेज से बाहर आने वाली है।
इंस्पिरेशन-4
क्यों खास है स्पेस-X का इंस्पिरेशन-4 मिशन?
स्पेस-X ने पहली बार ऑल-सिविलियन क्रू को अंतरिक्ष के लिए रवाना किया, जिसने तीन दिन पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगाते हुए बिताए।
इसे स्पेस टूरिज्म की शुरुआत माना जा रहा है क्योंकि क्रू में शामिल लोगों में से कोई भी कई साल लंबा प्रशिक्षण लेने वाला अंतरिक्ष यात्री नहीं था।
हालांकि, सभी क्रू मेंबर्स को छह महीने लंबी ट्रेनिंग से जरूर गुजरना पड़ा। कंपनी भविष्य में दूसरे आम लोगों को भी अंतरिक्ष की सैर का मौका दे सकती है।