
एलन मस्क का डीपफेक वीडियो वायरल, क्रिप्टोकरेंसी गिफ्ट करने का वादा करते दिखाया गया
क्या है खबर?
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क का एक डीपफेक वीडियो वायरल रहा है, जिसमें वह 2 करोड़ डॉलर (लगभग 170 करोड़ रुपये) की क्रिप्टोकरेंसी देने का दावा कर रहे हैं।
वीडियो में मस्क को 'Elon4u.com' नामक वेबसाइट पर उपहार कार्यक्रम आयोजित करने का दावा करते दिखाया गया है। वह दर्शकों से जल्दी से ऑफर का फायदा उठाने के लिए कह रहे हैं।
यूजर्स को इस वीडियो के संभावित घोटालों के बारे में सतर्क किया जा रहा है।
सच्चाई
डॉगडिजाइनर ने पोस्ट में बताई वीडियो की सच्चाई
मस्क के समर्थक डॉगडिजाइनर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मस्क का क्रिप्टो गिवअवे वीडियो फर्जी है। डॉगडिजाइनर ने पोस्ट में लिखा, 'एलन मस्क और उनकी कंपनियां कोई क्रिप्टो गिवअवे नहीं कर रही हैं। घोटालों के झांसे में न आएं।'
वीडियो में मस्क करोड़ो रूपये का क्रिप्टो उपहार देने की बात कह रहे थे। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि ऐसे घोटाले काफी खतरनाक हैं, इसलिए लोगों को किसी भी दावे को विश्वसनीय स्रोत से जांचना जरूरी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
BREAKING: A deepfake of Elon Musk promoting a $20 million crypto giveaway is going viral.
— DogeDesigner (@cb_doge) December 15, 2024
Elon Musk and his companies are NOT doing any crypto giveaways. Don’t fall for scams! Stay safe. pic.twitter.com/HdtCqNfHoX
डीपफेक वीडियो
डीपफेक वीडियो क्या है?
डीपफेक वीडियो एक प्रकार का डिजिटल कंटेंट होता है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का उपयोग करके तैयार किया जाता है।
इसमें किसी व्यक्ति के चेहरे, आवाज, या हाव-भाव को बदलकर उसे दूसरे व्यक्ति जैसा दिखाया जाता है।
यह तकनीक बहुत असली लग सकती है, लेकिन इसका गलत उपयोग धोखाधड़ी, अफवाहों या झूठी जानकारी फैलाने के लिए किया जा सकता है। हाल के समय में डीपफेक से जुड़े मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।
डीपफेक वीडियो की पहचान कैसे करें?
डीपफेक वीडियो की पहचान कैसे करें?
डीपफेक वीडियो की पहचान के लिए कुछ खास चीजों पर ध्यान देना जरूरी है। जैसे, चेहरे के हाव-भाव में असामान्यताएं, आंखों की पलकों का झपकना, या आवाज में कोई असमानता हो सकती है।
किसी वीडियो में अगर चेहरे का रंग या रोशनी बदल रही हो, तो यह भी एक संकेत हो सकता है। इसके अलावा, आप किसी भी वीडियो के कंटेंट को विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापित करने का प्रयास करें, क्योंकि यह हमेशा सबसे सही कदम है।