स्पेस-X ने किया नियमों का उल्लंघन, FAA लगा सकती है 5 करोड़ रुपये का जुर्माना
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X पर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) का आरोप है कि स्पेस-X ने 2023 में अपने 2 अंतरिक्ष मिशनों को लॉन्च करने के दौरान अपने लाइसेंस की आवश्यकताओं का पालन न करके बड़े सुरक्षा उल्लंघन किए हैं। इस गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के लिए मस्क की कंपनी पर FAA जल्द भारी जुर्माना लगाना चाहती है।
कब-कब नियमों का हुआ उल्लंघन?
स्पेस-X ने नियमों का पहला उल्लंघन 18 जून, 2023 को PSN SATRIA-1 मिशन में किया था, जिसे केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया था। नियमों में उल्लंघन का दूसरा मामला 28 जुलाई, 2023 को इकोस्टार XXIV/जुपिटर मिशन की योजनाओं से जुड़ा हुआ था। इन दोनों ही मामलों में स्पेस-X ने क्रमशः अपने संचार और विस्फोटक साइट योजनाओं में FAA की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद बदलाव किया।
इतना लग सकता है जुर्माना
FAA के एक बयान के अनुसार, अगर उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया जाता है, तो स्पेस-X को 6.33 लाख डॉलर (लगभग 5.27 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। स्पेस-X को 18 जून के उल्लंघनों के लिए 1.75 लाख डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये) का जुर्माना और 28 जुलाई के उल्लंघन के लिए 2.93 लाख डॉलर (लगभग 2.45 करोड़ रुपये) जुर्माना भरना पड़ेगा। अंतरिक्ष कंपनी के पास FAA के आरोपों का जवाब देने के लिए 30 दिन का समय है।