
स्पेस-X अगले 2 साल में मंगल ग्रह के लिए लॉन्च करेगी 5 स्टारशिप मिशन
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क ने बीते दिन (22 सितंबर) एक्स पर एक पोस्ट में अपनी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के स्टारशिप मिशन के समयसीमा को लेकर जानकारी दी है।
मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि स्पेस-X अगले 2 साल के भीतर मंगल ग्रह पर लगभग 4 बिना चालक दल के स्टारशिप उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है।
अगर अंतरिक्ष कंपनी के ये अंतरिक्ष मिशन सफल रहे तो कंपनी मानव युक्त स्टारशिप मिशन भी लॉन्च करेगी।
मिशन
4 साल में लॉन्च हो सकते हैं चालक दल के मिशन
स्पेस-X मंगल ग्रह पर लगभग 5 बिना चालक दल के स्टारशिप लॉन्च अगले 2 साल में लॉन्च करने की योजना बना रही है। अगर वे सभी सुरक्षित रूप से उतरते हैं, तो 4 साल में चालक दल के मिशन संभव हैं।
मस्क ने कहा है कि अगर बिना चालक दल के स्टारशिप लॉन्च को चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, तो चालक दल के मिशन को अगले 2 साल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
SpaceX plans to launch about five uncrewed Starships to Mars in two years.
— Elon Musk (@elonmusk) September 22, 2024
If those all land safely, then crewed missions are possible in four years. If we encounter challenges, then the crewed missions will be postponed another two years.
It is only possible to travel from… https://t.co/dzi03Hnyhg