
टेस्ला की रोडस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार अगले साल आएगी, एलन मस्क ने किया ऐलान
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार रोडस्टर को अगले साल उतार सकती है। कंपनी के CEO एलन मस्क ने इसकी घोषणा की है।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'इस तरह की कोई दूसरी कार कभी नहीं होगी।'
उन्होंने कहा कि कार का उत्पादन डिजाइन पूरा हो गया है और साल के अंत तक इससे पर्दा उठ जाएगा और 2025 में यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
लॉन्च में देरी
रोडस्टर 2020 में होनी थी लॉन्च
टेस्ला ने 4-सीटर रोडस्टर की घोषणा 2017 में की थी और इसे 2020 में उतारा जाना था। कोरोना महामारी के कारण सप्लाई चेन में बाधा के कारण इसकी लॉन्चिंग अटक गई।
इसके बाद, 2021 में मस्क ने कहा था कि कार 2023 में लॉन्च होगी, लेकिन वह साल भी गुजर गया।
अब चीनी प्रतिद्वंद्वी BYD के इस गर्मी में अपनी सुपरकार लॉन्च करने की घोषणा को देखते हुए टेस्ला रोडस्टर को लाने में जल्दी कर रही है।
खासियत
1 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किमी/घंटा की रफ्तार
कंपनी प्रमुख ने बताया है कि रोडस्टर 1 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 96.56 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस स्पोर्ट्स कार को टेस्ला राॅकेट कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर तैयार कर रही है।
रोडस्टर में एक स्पेसएक्स विकल्प पैकेज होगा, जिसमें लगभग 10 छोटे रॉकेट थ्रस्टर्स कार के चारों ओर व्यवस्थित होंगे।
रॉकेट इंजन कार के एक्सलरेशन, गति, ब्रेकिंग में सुधार करेंगे। एलन मस्क का दावा है कि यह सबसे शानदार स्पोर्ट्स कार होगी।