टेस्ला इस साल के अंत तक भारत में कर सकती है एंट्री, मिला यह संकेत
केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क में कमी करने की नई EV नीति का फायदा उठाने के लिए अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक टेस्ला की कुछ इलेक्ट्रिक कारें भारत में दस्तक देंगी। दरअसल, इसका संकेत कंपनी के जर्मनी में अपने प्लांट में राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन शुरू करने से मिला है, जिनका भारत में निर्यात किया जा सकता है।
माॅडल Y हो सकती है भारत में आने वाली पहली टेस्ला कार
टेस्ला से जुड़े लोगों ने रॉयटर्स को बताया, "भारत को जो राइट-हैंड ड्राइव कारें आवंटित की जाएंगी, उन्होंने उनका निर्माण शुरू कर दिया है। इनमें से कुछ साल के अंत तक यहां पहुंचेंगी।" हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एलन मस्क की कंपनी यहां कौन-सा मॉडल निर्यात करने की योजना बना रही है। संभावना है कि यह मॉडल Y हो सकता है, क्योंकि कंपनी वर्तमान में बर्लिन के पास अपने कारखाने में केवल इसी का उत्पादन करती है।
तेलंगाना जा सकती है टेस्ला की टीम
टेस्ला की एक टीम के इस महीने के अंत में भारत का दौरा करने की उम्मीद है, ताकि यहां प्लांट के लिए जगह देख सके। माना जा रहा है कि यह टीम तेलंगाना जा सकती है। दरअसल, हाल ही में वहां के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में प्लांट स्थापित करने के लिए टेस्ला के साथ चर्चा कर रही है। इसके अलावा, तमिलनाडु और गुजरात की सरकारें भी इसी प्रयास में जुटी हैं।