गूगल के CEO सुंदर पिचई ने की घोषणा, दिसंबर में आएगा नया जेमिनी मॉडल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए गूगल लगातार नए-नए प्रयास कर रही है। कंपनी इसी क्रम में अब जल्द ही अपने AI चैटबॉट जेमिनी का एक नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने इस बात की घोषणा खुद कंपनी के आय के बारे में जानकारी देते हुए की है। पिचई ने कहा है कि कंपनी की योजना दिसंबर में इस AI मॉडल को लॉन्च करने की है।
क्या होगा आगामी मॉडल का नाम?
द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल दिसंबर में जिस AI मॉडल को लॉन्च करने वाली है उसे 'जेमिनी 2.0' नाम दिया जा सकता है। गूगल ने दिसंबर, 2023 में अपना पहला AI मॉडल, जेमिनी, पेश किया था, जिसे बाद में अपग्रेड कर जेमिनी 1.5 प्रो मॉडल बनाया गया। नया जेमिनी 2.0 मॉडल जेमिनी 1.5 प्रो से कहीं अधिक शक्तिशाली होने की संभावना है। इससे गूगल के AI क्षमताओं में और सुधार होने की उम्मीद है।
OpenAI भी लॉन्च करेगी नया मॉडल
नए जेमिनी मॉडल के लॉन्च होने की यह खबर तब आई है, जब OpenAI के अगले मॉडल 'ओरियन' के बारे में चर्चा तेज हो गई है, जिसे इस साल दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का लक्ष्य ओरियन को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च करना है, जो पहले व्यावसायिक भागीदारों के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि OpenAI के पास सभी के लिए इस साल रिलीज करने की कोई योजना नहीं है।