ट्विटर ने विज्ञापन से होने वाली कमाई में दर्ज की गिरावट, अब नए प्रयास में कंपनी
ट्विटर ने 2022 के अंतिम महीनों में विज्ञापन से होने वाली कमाई में गिरावट दर्ज की। रिसर्च फर्म पाथमैटिक्स के अनुसार, अक्टूबर, 2022 में एलन मस्क के कार्यभार संभालने के बाद ट्विटर के शीर्ष 30 विज्ञापनदाताओं में से 14 ने प्लेटफार्म पर अपने सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया। साल खत्म होते-होते चार विज्ञापनदाताओं ने 92 प्रतिशत और 98.7 प्रतिशत के बीच खर्च कम कर दिया। इस बीच कुल विज्ञापन खर्च 42 प्रतिशत गिरकर लगभग 432 करोड़ रुपये हो गया।
विज्ञापन बढ़ाने के प्रयास में ट्विटर
ट्विटर एक बार फिर प्लेटफार्म पर विज्ञापन को बढ़ाना चाहती है। ट्विटर प्लेटफार्म पर विज्ञापन की संख्या को बढ़ाने के लिए अब मुफ्त विज्ञापनों की भी पेशकश कर रही है। कंपनी ने हाल ही में राजनीतिक विज्ञापनों से भी प्रतिबंध हटा दिया है और कंपनियों को अपने विज्ञापनों पर अधिक नियंत्रण की भी अनुमति दी है। बता दें, विज्ञापन में मंदी के कारण ट्विटर की चौथी तिमाही के राजस्व में साल दर साल लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट आई है।