अक्षय के पैरों के नीचे दिखा भारत का नक्शा तो लोगों ने किया ट्रोल, जानिए मामला
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले काफी समय से आलोचकों के निशाने पर हैं। कभी अपने किसी विज्ञापन को लेकर तो कभी अपनी बयानबाजी को लेकर, आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं।
अब एक बार फिर अक्षय को खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, इस बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बनाया है भारत के नक्शे ने, जिस पर चलने की वजह से उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।
वीडियो
अक्षय ने साझा किया एक प्रमोशनल वीडियो
अक्षय ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जो 'नॉर्थ अमेरिका टूर' का प्रमोशनल वीडियो है। इसमें अक्षय भारत के नक्शे पर चल रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग आग बबूला हो गए।
अक्षय ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'एंटरटेनमेंट होगा 100 प्रतिशत। शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट सीधा नॉर्थ अमेरिका में। अपनी कमर कस लें। हम मार्च में आ रहे हैं।'
अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का वीडियो
The Entertainers are all set to bring 100% shuddh desi entertainment to North America. Fasten your seat belts, we’re coming in March! 💥 @qatarairways pic.twitter.com/aoJaCECJce
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2023
गुस्सा
लोगों ने निकाली भड़ास
एक यूजर ने लिखा, 'एक कनाडाई एक्टर भारतीय मानचित्र पर चल रहा है और भारतीयों का अपमान कर रहा है। यह कैसे स्वीकार्य है? अक्षय आपको इस शर्मनाक कार्य के लिए 150 करोड़ भारतीयों से माफी मांगनी होगी।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की।'
लोगों ने अक्षय को 'कैनेडियन कुमार' कहकर उनका मजाक भी उड़ाया।
एक यूजर ने लिखा, 'क्या शर्म नहीं आती? तुम कैनेडियन कुमार ने भारत भी नहीं छोड़ा।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का ट्वीट
Bhai thodi to respect kar liya karo Hamare Bharat ki 😑 pic.twitter.com/mMLlQoXle5
— Pooran Marwadi (@Pooran_marwadi) February 5, 2023
ट्विटर पोस्ट
यूजर का ट्वीट
#AkshayKumar set foot on India🤬
— Devil V!SHAL (@VishalRCO07) February 5, 2023
Sharm nhi aayi @akshaykumar aisa karte huye jis india me itna paisa kama raha ..usi par apne per rakh raha hai..@narendramodi jii plzz take action.#shameonyouakshaykumar pic.twitter.com/PfIaxyzl30
मांग
मोदी से की गई अक्षय पर कार्रवाई करने की मांग
एक यूजर ने लिखा, 'क्या आपको उस देश के नक्शे पर पैर रखने में शर्म नहीं आती,जहां आप पैसा कमा रहे हैं?'
यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए अक्षय पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। उसके इस ट्वीट को कई लोगों ने रीट्वीट किया।
एक ने लिखा, 'भाई साहब मैं भारत के नक्शे को हर सुबह पूजता हूं। राजनीति शास्त्र का विद्यार्थी हूं और आप भारत के ऊपर जूते पहन कर खड़े हो गए।'
ट्रोलिंग
नागरिकता को लेकर ट्रोल होते रहे हैं अक्षय
अक्षय को हमेशा उनकी नागरिकता के लिए निशाना बनाया जाता है। इस पर पिछले साल उन्होंने कहा था, "कनाडा का पासपोर्ट होने का मतलब यह नहीं है कि मैं भारतीय नहीं हूं। मैं भारतीय ही हूं और नौ साल पहले पासपोर्ट लेने के बाद से यहीं पर हूं।'
उन्होंने कहा, "जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, तब मैंने कनाडा का पासपोर्ट बनवाया था। मैं ब्योरा नहीं देना चाहता कि मैंने क्यों ये पासपोर्ट बनवाया था और क्या हुआ था।"