AI का कमाल! मृत महिला ने अपने अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों से की बात
कैसा हो अगर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को मृत इंसान से बात करने का मौका मिले? सुनने में यह बेशक अजीब लगे लेकिन आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) से ऐसा सच में हुआ है। होलोकास्ट कैंपेनर मरीना स्मिथ MBE ने अपने ही अंतिम संस्कार में अपनी जिंदगी से जुड़ी एक स्पीच दी और मौजूद लोगों के सवालों का जवाब भी दिया। मरीना ने एक AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसा किया, जिसे उनके बेटे की कंपनी स्टोरीफाइल ने तैयार किया है।
इंसानों का डिजिटल क्लोन तैयार कर सकती है स्टोरीफाइल
मरीना स्मिथ के बच्चों स्टीफन डी स्मिथ और हेदर मायो-स्मिथ ने साल 2017 में स्टोरीफाइल की शुरुआत की थी। इसकी मदद से मृत लोगों के साथ बात की जा सकेगी। यह कंपनी 20 सिंक्रोनाइज्ड कैमरों, 3D वीडियो टेक्नोलॉजी, डेप्थ किट्स और हाई-एंड उपकरणों की मदद से इंसानों का डिजिटल क्लोन तैयार करती है। यह सब्जेक्ट घंटों तक सवालों के जवाब देता है, जिसकी मदद से बाद में इंटरैक्शन सिमुलेट किया जाता है।
AI के जिम्मे सटीक क्लिप प्ले करने का काम
मृत्यु के बाद मरीना और उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों के बीच हुई बातचीत AI की मदद से नहीं तैयार की गई थी। इसके बजाय AI को सही क्लिप प्ले करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है, जिससे लगा कि मरीना सवालों का जवाब दे रही हैं। इसके लिए लंबे वीडियो को छोटी-छोटी क्लिप्स में बांटा गया और AI ने सवालों के बदले उनके सही जवाब से जुड़ी क्लिप प्ले की।
'किसी इंसान का कृत्रिम वर्जन नहीं बना सकते आप'
अंतिम संस्कार में आए लोग मरीना के साथ हुई बातचीत के बाद हैरान रह गए। BBC के साथ हुए इंटरव्यू में स्टीफन ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी प्री-रिकॉर्डेड और पहले फीड किए गए डाटा की मदद से काम करती है। उन्होंने कहा, "हमारे बारे में सबकुछ हमारे लिए एकदम नया और खास होता है। मेरा कृत्रिम अवतार तैयार करने का कोई तरीका नहीं है, बेशक यह बिल्कुल मेरे जैसा दिखता हो।"
किसी की यादों से खास स्पेस बना सकते हैं आप
स्टोरीफाइल अकेली कंपनी नहीं है, जो मृत लोगों को वापस लाने से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। सिआटल की कंपनी लालो न एक 'डेथ टेक-ड्रिवेन' ऐप तैयार की है, जिसकी मदद से यूजर्स उनके करीबी लोगों को याद करने के लिए खास स्पेस तैयार कर सकते हैं। यह ऐप आपको वीडियोज, फोटोज, ऑडियो और टेक्स्ट स्टोर करने का विकल्प देती है। साथ ही इसमें पर्सनलाइज्ड जर्नी क्रिएट करने का तरीका भी बताया जाता है।
मृत लोगों का अवतार बना रही है यह कंपनी
डीपब्रेन AI नाम की साउथ कोरिया की कंपनी स्टोरीफाइल से मिलती-जुलती सेवा देती है। इसकी प्रीमियम 'रिमेमोरी' सेवा क्लाइंट्स के मृत परिवार के सदस्यों का वर्चुअल अवतार तैयार करती है। यह अवतार उनकी पर्सनालिटी, बनावट, आवाज और हाव-भावों से जुड़ा होता है। माइक्रोसॉफ्ट भी एक चैटबॉट पर काम कर रही है, जो मृत लोगों की जानकारी से उनका डिजिटल अवतार तैयार कर देगा। वहीं, डीप नॉस्टैल्जिया ऐप मृत लोगों की तस्वीरों में जान डालने का काम कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेजन की वर्चुअल असिस्टेंट अलेक्सा की मदद से यूजर्स उन लोगों की आवाज सुन सकेंगे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। बीते दिनों सामने आया है कि नए फीचर के साथ जल्द अलेक्सा पहले गुजर चुके आपके करीबी लोगों की आवाज में बातें करेगी।