
जामिया यूनिवर्सिटी: लाइब्रेरी में छात्रों पर डंडे बरसाती पुलिस का वीडियो जारी, लोगों ने किए सवाल
क्या है खबर?
15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया के अंदर छात्रों पर दिल्ली पुलिस की बर्बर कार्रवाई का एक नया वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में पुलिस को लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है।
यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक संगठन जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी (JCC) ने रविवार सुबह 1:37 बजे इस वीडियो को ट्वीट किया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो की सत्यता पर अभी तक किसी ने सवाल नहीं उठाए हैं।
पृष्ठभूमि
15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी में घुसी थी पुलिस
पिछले साल दिसंबर में संसद से नागरिकता कानून (CAA) पारित होने के बाद देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे।
ऐसा ही एक प्रदर्शन 15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी के पास हुआ था जिसमें हिंसा हुई और कई बसों को फूंक दिया गया।
इसके बाद देर शाम दिल्ली पुलिस जामिया यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई और लाइब्रेरी तक में जाकर छात्रों पर बर्बर कार्रवाई की। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
बर्बर कार्रवाई
पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए थे 200 छात्र
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस की बर्बर कार्रवाई में 200 छात्रों के घायल होने की बात कही थी। पुलिस की लाठी से घायल एक छात्र की आंख की रोशनी भी चली गई थी।
तब कई वीडियो भी वायरल हुए थे जिनमें पुलिस को छात्रों पर लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता था।
पुलिस की इस कार्रवाई की देशभर में जबरदस्त आलोचना हुई थी।
पुलिस ने अपनी सफाई में कहा था कि वो हुड़दंगियों का पीछा करते हुए यूनिवर्सिटी में घुसे थे।
जानकारी
पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसने के आरोपों को किया था खारिज
पुलिस ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों पर कार्रवाई की बात से इनकार किया था। लाइब्रेरी में तोड़फोड़ की तस्वीरों पर पुलिस ने कहा था कि चूंकि टीयर गैस के गोले दूरी से फेंके गए थे, तो हो सकता है लाइब्रेरी को कुछ नुकसान हुआ हो।
नया वीडियो
नए वीडियो में लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठियां बरसा रही है पुलिस
अब पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस को लाइब्रेरी में छात्रों पर लाठी बरसाते हुए देखा जा सकता है।
45 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस एक लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठियां बरसा रही है और छात्र कुर्सियों के नीचे छिपते और पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।
वीडियो को पहली मंजिल पर स्थित M.Phil की लाइब्रेरी का बताया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई का नया वीडियो
Exclusive CCTV Footage of Police Brutality in Old Reading Hall, First floor-M.A/M.Phill Section on
— Jamia Coordination Committee (@Jamia_JCC) February 15, 2020
15/12/2019
Shame on you @DelhiPolice @ndtvindia @ttindia @tehseenp @RanaAyyub @Mdzeeshanayyub @ReallySwara @ANI @CNN @ReutersIndia @AltNews @BBCHindi @the_hindu @TheQuint @BDUTT pic.twitter.com/q2Z9Xq7lxv
जानकारी
कहां से आया वीडियो?
ये वीडियो अचानक कहां से मिला, इस सवाल के जवाब में JCC की मुख्य सदस्य सफोरा ने BBC को बताया, "हमारी यूनिवर्सिटी की लोकल वेबसाइट (यूट्यूब चैनल) चलती है 'महफिल-ए-जामिया मिलिया इस्लामिया', कल देर रात हमें वहीं से ये वीडियो मिला।"
स्त्रोत
महफिल-ए-जामिया को एक व्हाट्सऐप ग्रुप्स से मिला वीडियो
BBC ने जब महफिल-ए-जामिया के समस्य छात्र मोहम्मद हारिफ से बात की तो उन्होंने बताया, "ये वीडियो 15 फरवरी की देर रात हमें व्हाट्सऐप ग्रुप 'स्टूडेंट्स ऑफ बिहार' पर मिला। लेकिन जैसे ही वीडियो भेजने वाले शख्स से लोगों ने सवाल करने शुरू किए तो उसने डर के चलते वीडियो डिलीट कर दिया और ग्रुप भी छोड़ दिया। मैंने उससे बात की तो वह काफी डरा हुआ था क्योंकि उसे डर था कि कहीं वो फंस ना जाए।"
सवाल
मुंह पर रूमाल बांधकर बैठा है एक छात्र
वीडियो में लाइब्रेरी में बैठे एक छात्र ने अपने चेहरे पर रूमाल बांध रखा है, जिसे लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं। इसके अलावा उसके सामने जो किताब रखी है, वो भी बंद है।
हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन या पुलिस किसी ने वीडियो की सत्यता पर सवाल खड़े नहीं किए हैं।
वहीं स्पेशल पुलिस कमिश्नर (अपराध) प्रवीर रंजन ने कहा, "हमने वीडियो पर संज्ञान लिया है। हम इसकी जांच करेंगे।"