कंटेट क्रिएटर, डिजाइनर, फोटोग्राफर और गेम स्ट्रीमर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन
आजकल ऐसे-ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं, जिसमें कम्प्यूटर जैसी तीव्रता और DSLR कैमरे जैसे फीचर होते हैं। इन फोन का इस्तेमाल आप मनोरंज या पढ़ाई के अलावा पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप कंटेंट क्रिएटर, डिजाइनर, फोटोग्राफर या सिनेमैटोग्राफर या क्रिएटिव पर्सन हैं तो आपको बेस्ट स्मार्टफोन की जरूरत होगी। यहां पर आपको ऐसे ही स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
संगीतकारों के लिए बेस्ट है सोनी एक्सपीरिया 1 IV स्मार्टफोन
संगीतकारों के लिए सोनी एक्सपीरिया 1 IV स्मार्टफोन बेस्ट है, क्योंकि फोन में बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी एटमस, Hi-Res ऑडियो और 360 रियलिटी ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। म्यूजिक प्रो के जरिए साउंड रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट है। फोन में 6.5 इंच की 4K (1644x3840 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है, जो 12GB+512GB स्टोरेज से जुड़ा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 30W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है।
सोनी एक्सपीरिया 1 IV फोन में है 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो स्नैपर है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है शाओमी 12S अल्ट्रा स्मार्टफोन
शाओमी 12S अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.73 की इंच QHD+ (1440x3200 पिक्सल) LPTO 2.0 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन सपोर्ट है। फोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4,860mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W वायर्ड के साथ-साथ 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता हैे।
शाओमी 12S अल्ट्रा में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ LEICA से लैस तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेटअप में 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
डिजाइनर्स के लिए बेस्ट है सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 स्मार्टफोन में 7.6 इंच की QHD+ (1768x2208 पिक्सल) AMOLED की मुख्य डिस्प्ले है। वहीं, बाहर मिलने वाली सेकेंडरी डिस्प्ले 6.2 इंच की HD+ (832x2268 पिक्सल) AMOLED कवर स्क्रीन है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में स्नेपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4,400mAh की बैटरी है, जिसे 25W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में है 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 12-12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो सेंसर है। सेल्फी के लिए चार मेगापिक्सल अंडर-डिस्प्ले कैमरा और कवर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
सिनेमैटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है आईफोन 13 प्रो मैक्स
आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की फुल HD+ (1284x2778 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में फेस आईडी सेटअप, IP68-रेटेड बिल्ड क्वालिटी और डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन में A15 बायोनिक चिप है, जिसे 6GB रैम और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 4,352mAh की बैटरी है, जिसे 20W चार्जिंग का सपोर्ट है। स्मार्टफोन में सिनेमैटिक वीडियो मोड और मैक्रो फोटोग्राफी भी है।
आईफोन 13 प्रो मैक्स में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
गेम स्ट्रीम करने के लिए बेस्ट है आसुस ROG फोन 6
आसुस ROG फोन 6 में 6.78 इंच की फुल HD+ (1,080x2,448 पिक्स) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट, 720Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट और 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस है। फोन में स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जिसे एड्रेनो 730 GPU के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा है। फोन 6 में 6,000mAh की बैटरी है, जिसे 65W फास्ट-वायर्ड चार्जर का सपोर्ट है।
आसुस ROG फोन 6 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आसुस ROG फोन 6 पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और पांच मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।