Page Loader
पृथ्वी पर इस हफ्ते आ सकता है खतरनाक सौर तूफान
पृथ्वी पर इस हफ्ते आ सकता है खतरनाक सौर तूफान

पृथ्वी पर इस हफ्ते आ सकता है खतरनाक सौर तूफान

Jan 16, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

पृथ्वी पर इस हफ्ते खतरनाक भू-चुंबकीय तूफान आ सकता है। सूर्य पर 14 जनवरी को M4-श्रेणी का सोलर फ्लेयर भड़का, जिसने सनस्पॉट AR3182 की छतरी पर गहरा प्लाज्मा छोड़ दिया था, जिसके बाद एक कोरोनल मास इजेक्शन (CME) तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेयर एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) का कहना है कि CME 19 जनवरी को पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है। कल भी पृथ्वी पर G-1 श्रेणी का एक भू-चुंबकीय तूफान आया था।

जानकारी

भू-चुंबकीय तूफान से क्या है खतरा?

भू-चुंबकीय तूफान को G-1 से लेकर G-5 श्रेणी तक पांच अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। G-1 का तूफान सबसे हल्का और G-5 श्रेणी का तूफान सबसे तीव्र होता है। 19 जनवरी को पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने वाला तूफान किस श्रेणी का होगा, फिलहाल यह जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, G-2 श्रेणी से ऊपर का भू-चुंबकीय तूफान सैटेलाइट को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है और G-5 श्रेणी का तूफान पावर ग्रिड को भी फेल कर सकता है।