नासा के रोवर ने मंगल ग्रह पर जमा किया पहला सैंपल ट्यूब, जानें क्यों है खास
नासा के परसेवेरेंस रोवर ने मंगल ग्रह पर पहला सैंपल ट्यूब जमा किया है। रोवर अगले दो महीनों में 'थ्री फोर्क्स' नामक स्थान पर 10 सैंपल ट्यूब जमा करेगा। यह प्रक्रिया काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि इसके जरिए मंगल ग्रह के सैंपल को पृथ्वी पर लाया जाएगा और इसकी गहराई की जांच की जाएगी। बता दें, पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर सैंपल डिपो का निर्माण किया जा रहा है और पहली बार मंगल की चट्टानों को पृथ्वी पर लाया जाएगा।
6 जनवरी को खत्म होगा परसेवेरेंस रोवर का मिशन
नासा का परसेवेरेंस रोवर पिछले साल मंगल पर लैंड हुआ था। यह तभी से मिशन में लगा हुआ है और इसका मिशन 6 जनवरी को समाप्त होगा। मिशन के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर रिक वेल्च ने कहा, "जमीन पर हमारा पहला सैंपल देखना हमारे मिशन के लिए एक बड़ा आधार है, यह मिशन 6 जनवरी को समाप्त हो रहा है।" यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो मार्स सैंपल रिटर्न (MRS) अभियान के तहत 2030 तक सैंपल धरती पर होंगे।