पृथ्वी पर कल आ सकता है खतरनाक भू-चुंबकीय तूफान, वैज्ञानिकों ने कही बड़ी बात
खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, G-1 श्रेणी का एक भू-चुंबकीय तूफान कल यानी 27 दिसंबर को पृथ्वी से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों ने सौर सतह से निकलने वाले हानिकारक कोरोनल मास इजेक्शन (CEM) को देखा है। यही कारण है कि कल पृथ्वी पर भू-चुंबकीय तूफान आने की आशंका जताई जा रही है। सौर तूफानों को G-1 से G-5 तक 5 वर्गों में बांटा गया है। जिसमें G-1 सबसे कम प्रभाव वाला सौर तूफान और G-5 सबसे गंभीर सौर तूफान है।
भू-चुंबकीय तूफान का क्या होता है प्रभाव?
सौर तूफान के दौरान जब सौर कण पृथ्वी पर पहुंचते हैं, तब वे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के संपर्क में आकर भू-चुंबकीय तूफानों को चिंगारी देते हैं। भू-चुंबकीय तूफान के कारण रेडियो संचार और पावर ग्रिड प्रभावित होते हैं। इससे लंबे समय के लिए बिजली और रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है। बिजली ग्रिड की समस्या तभी होती है जब तूफान G-5 श्रेणी का हो। हालांकि, कल आने वाला तूफान G-1 श्रेणी का होगा, जिससे नुकसान की संभावना कम है।