Page Loader
ट्विटर ने संगठनों के लिए की नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम की घोषणा
ट्विटर की नई वेरिफिकेशन प्रक्रिया पहले चुनिंदा संगठनों के लिए ही उपलब्ध होगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर ने संगठनों के लिए की नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम की घोषणा

Jan 16, 2023
03:02 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ट्विटर ने संगठनों के लिए एक नए वेरिफिकेशन प्रोग्राम 'वेरिफिकेशन फॉर बिजनेस' की घोषणा की है। नए प्रोग्राम के तहत वेरिफाई होने वाले अकाउंट में वेरिफिकेशन बैज के ठीक बगल में संगठन के प्रोफाइल पिक्चर का एक छोटा बैज भी दिखाई देगा। ट्विटर पर वेरिफिकेशन की नई प्रक्रिया पहले चरण में कुछ चुनिंदा संगठनों के लिए ही उपलब्ध होगी। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य संगठन भी नई प्रक्रिया के तहत अपना अकाउंट वेरिफाई करा सकेंगे।

जानकारी

वेरीफिकेशन फॉर बिजनेस में क्या है खास?

वेरिफिकेशन फॉर बिजनेस प्रक्रिया के तहत वेरिफाई होने वाले अकाउंट के साथ-साथ उनके कर्मचारियों के अकाउंट में भी वेरिफिकेशन बैज के बगल में संगठन का प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगा। संगठन द्वारा दी गई सूची के आधार पर संगठन के सदस्य के अकाउंट को भी वेरिफाई किया जाएगा। ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "नई प्रक्रिया से हम बिजनेस के लिए ट्विटर पर अपने स्वयं के संगठनों के भीतर नेटवर्क बनाना संभव बना रहे हैं।"