UFO-एलियंस के बारे में जानने के लिए नासा ने बनाई टीम, अगले साल देगी रिपोर्ट
लंबे समय से अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFOs) चर्चा का विषय बने रहे हैं और इनके एलियंस से संबंध को लेकर भी चर्चा होती रहती है। इन सभी रहस्य से पर्दा उठाने के लिए अब नासा ने एक विशेष 16 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो आसमान में दिखने वाले UFO समेत कई बिंदुओं पर गहनता से अध्ययन करेगी। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है और ठीक नौ महीने बाद यानी अगले साल जुलाई तक अपनी रिपोर्ट देगी।
16 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक शामिल
नासा की इस टीम में एक से बढ़कर एक बेहतर वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है, ताकि सैकड़ों रहस्यों से पर्दा उठ सके। टीम में अंतरिक्ष यात्री, खगौल भौतिविद, डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रैक्टिशनर्स, एयरोस्पेस सेफ्टी एक्सपर्ट्स समेत कई तरह के वैज्ञानिक शामिल हैं। ये वैज्ञानिक आसमान में देखी गई सैकड़ों अस्पष्टीकृत प्राकृतिक घटनाओं के डाटा का विश्लेषण करेंगे। जांच लिए टीम को नौ महीने का सीमित समय मिला है। यह जानकारी नासा ने ट्वीट करके दी।
टीम का मुख्य फोकस UFO के डाटा विश्लेषण पर होगा
नास की ओर से शुरू की गई जांच का मुख्य मकसद UFOs देखे जाने के मामलों से जुड़े मौजूदा डाटा का विश्लेषण करना है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पिछले दो दशकों में आसमान में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले साल एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें पिछले दो दशकों से 144 UFO देखे जाने की बात है। यह सभी UFO ज्यादातर सैन्य परीक्षण और नामित हवाई क्षेत्र में देखे गए हैं।
क्या होता है UFOs का मतलब?
आसान भाषा में समझें तो UFOs आसमान में उड़ने वाली उन अजीब चीजों को कहा जाता है, जिनकी पहचान नहीं की जा सकती कि ये पृथ्वी की हैं या नहीं। ऐसी उड़नतश्तरियां या UFOs देखने की कई घटनाएं हर साल सामने आती हैं, लेकिन इनमें से किसी की भी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। खास बात यह है कि धरती पर कुछ एक ऐसी जगहें हैं, जहां ऐसी चीजें दिखने की घटनाएं अक्सर होती हैं।
अब तक नहीं हुई UFOs के सच होने की पुष्टि
दुनिया की अंतरिक्ष एजेंसियों और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की ओर से UFOs के सच होने की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, UFOs के सच होने और उनसे जुड़े दावों को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता। UFOs से जुड़ी ढेरों घटनाओं की जांच आज भी चल रही है और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी पेंटागन भी इसकी जांच कर रही है। नई स्टडी के परिणाम UFOs पर भरोसा करने वालों और एलियंस को मानने वालों को भी प्रभावित कर सकते हैं।