Page Loader
बिल गेट्स ने एलन मस्क के ट्विटर प्रबंधन को लेकर कही यह बड़ी बात
बिल गेट्स ने एलन मस्क के ट्विटर प्रबंधन को लेकर कही यह बड़ी बात

बिल गेट्स ने एलन मस्क के ट्विटर प्रबंधन को लेकर कही यह बड़ी बात

Dec 26, 2022
06:40 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क द्वारा ट्विटर पर स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ट्विटर से जुड़े नियमों में किए गए बदलाव तथा प्रबंधन शैली को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। गेट्स ने मस्क की प्रबंधन शैली को गलत तरीके से किया जाने वाला डिजिटल ध्रुवीकरण कहा है। उन्होंने कहा कि ट्विटर चीजों को उत्तेजित कर रहा है, यह सही तरीका नहीं है, क्योंकि मस्क अपने दम पर या ट्विटर पोल द्वारा निर्णय ले रहे हैं।

जानकारी

गेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

बिल गेट्स ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सभी तरह की गलत सूचनाओं से निपटने पर ध्यान देने की जरूरत है। गेट्स ने ट्विटर अधिग्रहण से पहले इस साल मस्क के बारे में इसी तरह की चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि मस्क ट्विटर पर गलत सूचना की समस्या को "बदतर" बना सकते हैं। इस दौरान वह ट्विटर पर कोविड-19 वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी का जिक्र कर रहे थे।