
दिल्ली: नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने डॉक्टर से की 4.47 करोड़ की ठगी
क्या है खबर?
राजधानी दिल्ली से साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने खुद को महाराष्ट्र नारकोटिक्स विभाग का अधिकारी बताकर एक डॉक्टर से 4.47 करोड़ रुपये की ठगी की है।
जालसाजों ने कॉल करके 34 वर्षीय महिला डॉक्टर को बताया कि उसके फेडएक्स कूरियर में बड़ी मात्रा में MDMA ड्रग का पता चला है।
कॉल करने वाले ने दावा किया कि पार्सल में पीड़िता का पासपोर्ट, 2 जोड़ी जूते, बैंकिंग डॉक्यूमेंट, कपड़े और 140 ग्राम ड्रग है।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
जब पीड़िता ने कहा कि पार्सल उसका नहीं है तो जालसाजों ने उसे अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए कहा।
नकली पुलिस बनकर जालसाजों ने पीड़िता को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए कहा क्योंकि वह दिल्ली में थी। जालसाजों ने पीड़िता को आपराधिक मामले को लेकर डराया और उससे वित्तीय जानकारी मांगी।
इसके बाद अलग-अलग ट्रांजैक्शन में उसके बैंक अकाउंट से कुल 4.47 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी खुद को किसी विभाग का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति के बारे में जानने के लिए संबंधित विभाग में पूछताछ जरूर करें।
ऑनलाइन माध्यम से जुड़े किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें और किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को तत्काल सूचित करें।