Page Loader
मुंबई जाने वाली 2 गो फर्स्ट फ्लाइट की सूरत में हुई लैंडिंग, कारण स्पष्ट नहीं
मुंबई जा रहे गो फर्स्ट के दो विमानों की सूरत में लैंडिंग करवाई गई

मुंबई जाने वाली 2 गो फर्स्ट फ्लाइट की सूरत में हुई लैंडिंग, कारण स्पष्ट नहीं

लेखन आबिद खान
May 03, 2023
09:57 am

क्या है खबर?

संकट में चल रही एयरलाइन गो फर्स्ट की मुंबई जाने वाली 2 फ्लाइट की सूरत एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई है। ऐसा क्यों किया गया इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि एक फ्लाइट श्रीनगर से मुंबई के लिए निकली थी, जबकि दूसरी दिल्ली से। जब फ्लाइट बिना किसी पूर्व सूचना के सूरत में उतरी तो उनमें सवार यात्री परेशान हो गए। हालांकि, बाद में दोनों फ्लाइट को मुंबई की ओर रवाना किया गया।

वजह

फ्लाइट के डायवर्ट होने की वजह साफ नहीं

सूरत एयरपोर्ट के डायरेक्टर रूपेश कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि फ्लाइट्स के डायवर्जन के पीछे की वजह साफ नहीं है। एयरलाइन ने सरकार को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित कर दिया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद ही डायवर्जन के पीछे की वजह सामने आ सकेगी। इस मामले में अभी DGCA की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।

उड़ान

तीन दिन तक बंद रहेगी गो फर्स्ट की उड़ानें

गो फर्स्ट ने फंड की कमी के कारण 3, 4 और 5 मई को अपनी सभी उड़ाने रद्द करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी की 60 प्रतिशत से भी ज्यादा फ्लाइट्स ग्राउंडेड हो चुकी हैं। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों की बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी है, वहीं बिना किसी पूर्व सूचना के बुकिंग रद्द होने के बाद DGCA ने भी एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दिवालिया

दिवालिया होने की कगार पर गो फर्स्ट

कंपनी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है। इसका मतलब कंपनी ने खुद स्वीकार किया है कि वो दिवालिया हो चुकी है। कंपनी ने इसके पीछे विमान ग्राउंडेड होने की वजह से कैश फ्लो में कमी, इंजन सप्लाय बंद होना और तेल कंपनियों पर बकाये को वजह बताया है। कंपनी के CEO कौशिक खोना ने इस बात की पुष्टि की है।

सरकार

मामले पर सरकार की नजर

मामले पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार संकट में फंसी गो फर्स्ट की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "गो फर्स्ट को सरकार हर संभव मदद कर रही है और पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है।" DGCA ने फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर मंगलवार शाम कारण बताओ नोटिस जारी कर कंपनी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।