Page Loader
इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ठगी, जानिए कैसे करें बचाव 
इनकम टैक्स रिफंड के फर्जी मैसेज से साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ठगी, जानिए कैसे करें बचाव 

Aug 05, 2024
09:20 pm

क्या है खबर?

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद अब लोग रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधियों ने उन्हें ठगने का नया तरीका ढूंढ लिया है। वे लोगों के मोबाइल फोन पर टैक्स रिफंड प्रोसेस को सत्यापित कराने के लिए लिंक भेजते हैं। इस पर क्लिक करते ही जालसाज आपके खाते को खाली कर सकते हैं। आयकर विभाग और साइबर दोस्त ने लोगों को ऐसे मैसेज आने पर सतर्क रहकर बचने की हिदायत दी है।

फर्जी मैसेज 

मैसेज के साथ दिया जाता है एक लिंक

आयकर विभाग और साइबर दोस्त की ओर से बताया गया है कि साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर इस तरह का मैसेज भेज रहे हैं कि आपका टैक्स रिफंड आ गया है। संदेश में अप्रूव की गई राशि और एक अकाउंट नंबर का उल्लेख किया जाता है। एक लिंक देकर उस पर क्लिक कर बैंक अकाउंट डीटेल को अपडेट करने को कहा जाता है। इस पर क्लिक करते ही ठग आपके अकाउंट तक पहुंच कर आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बचाव 

फर्जीवाड़े से कैसे करें बचाव?

फर्जीवाड़े से बचने के लिए आयकर विभाग ने सलाह दी है कि ऐसे फेक मैसेज और ईमेल का रिप्लाई कभी ना करें। विभाग कभी भी ऐसे मैसेज के जरिए संपर्क नहीं करता और किसी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके अलावा अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी साझा ना करें। इस तरह की ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर सेल के पोर्टल cybercrime.gov.in या 1930 नंबर पर कॉल करें।