तेलंगाना: आयकर विभाग का 15 जगहों पर छापा, शिक्षा मंत्री इंद्रा रेड्डी का करीबी रिश्तेदार शामिल
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग ने राज्य की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदार समेत 15 ठिकानों पर छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर अधिकारियों ने गाचीबोवली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप के आवास की तलाशी ली। प्रदीप मंत्री रेड्डी के करीबी रिश्तेदार हैं। इसके अलावा एक फार्मा कंपनी के चेयरमैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशकों के आवासों और कार्यालयों पर छापा मारा गया।
रेड्डीज लैब के कर्मचारी के यहां भी पहुंची टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग कोटला में नरेंद्र रेड्डी के यहां भी छापा मारने पहुंचा है। रेड्डी डॉक्टर रेड्डीज लैब में मार्केटिंग का काम करते हैं। टीम ने छापेमारी के कारणों की जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने 9 नवंबर को तेलंगाना के खम्मम जिले में कांग्रेस के नेता पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के आवास पर छापेमारी की थी। राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान छापों से सियासी माहौल गर्म है।
तेलंगाना में 30 नवंबर को होना है मतदान
तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान है और इससे पहले कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेताओं के यहां छापों से राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सबिता इंद्रा रेड्डी ने 2018 में कांग्रेस के टिकट पर महेश्वरम से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद वह BRS चली गई थीं और शिक्षा मंत्री बनाई गई थीं। इस बार फिर वह मैदान में हैं। कांग्रेस नेता पोंगुलेटी श्रीनिवास खम्मम के पलेयर से चुनाव लड़ रहे हैं।