कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये नकदी बरामद, अभी चल रही गिनती
क्या है खबर?
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में अभी तक 200 करोड़ रुपये नकदी मिली है।
वेब दुनिया के मुताबिक, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल स्थित इन ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा गया था। बुधवार को 50 करोड़ रुपये और गुरुवार को 150 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई।
अभी तक 200 करोड़ रुपये की गिनती हो पाई। शुक्रवार को भी नोटों की गिनती जारी रही। नकदी बढ़ सकती है।
छापामारी
सतपुड़ा कार्यालय से बरामद हुए 200 करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापा शराब कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पर मारा गया है, जो साहू के परिजनों की कंपनी है।
आयकर विभाग ने कंपनी के सतपुड़ा कार्यालय में छापा मारकर 200 करोड़ रुपये नकदी बरामद की।
कार्यालय में 9 अलमारियां नोटों के बंडल से भरी थीं। इनमें 100, 200 और 500 रुपये की गड्डी थीं। पहले नोटों को 157 बैग में भरा और जब बैग कम पड़े तो बोरे में भरकर ट्रक से बैंक लाया गया।
शख्सियत
कौन हैं धीरज साहू?
धीरज सांसद होने के साथ एक बड़े उद्योगपति हैं। उनकी शराब कंपनी पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब बनाने और बेचने वाली कंपनियों में से एक है। साहू की कई और कंपनियां भी हैं।
उनके भाई शिव प्रसाद साहू भी सांसद रहे हैं। उनका परिवार शुरू से कांग्रेसी है। धीरज 2009 में पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे।
आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज किया है। जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी शामिल हो सकती है।