अंतरिक्ष में मौजूद 35 प्रतिशत सैटेलाइट्स एलन मस्क की स्पेस-X ने भेजे
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क टेक्नोलॉजी का दुनिया का बड़ा नाम हैं और अब अंतरिक्ष में उनकी मौजूदगी अब दूसरी स्पेस कंपनियों को परेशान कर रही है। लो-अर्थ ऑर्बिट में एलन मस्क की स्पेस-X कंपनी हजारों सैटेलाइट्स भेज रही है और इसकी योजना ऐसे ही ढेरों सैटेलाइट्स आगे भी भेजने की है। स्पेस-X की कॉम्पिटीटर एजेंसी एरिनेस्पेस स्टेफने इजराइल के हेड ने चिंता जताई है कि ऐसा ही चलता रहा तो अंतरिक्ष में एलन मस्क का एकाधिकार (मोनोपॉली) होगा।
अमेजन जैसी कंपनियां भी हैं नाराज
स्पेस-X के कॉम्पिटीटर के तौर पर अमेजन जैसी कंपनियां भी एलन मस्क की कंपनी को दी गईं अनुमतियों को लेकर नाराज हैं। एलन मस्क के स्टारलिंक कॉन्स्टिलेशन प्रोजेक्ट हो हाल ही में अमेरिकी रेग्युलेटर फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) से अंतरिक्ष से ब्रॉडबैंड सेवा यूजर्स को देने की अनुमति मिली है। ऐसा करने के लिए स्पेस-X को हजारों सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजने की जरूरत होगी। हालांकि, इन लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स की संख्या पहले प्रपोज किए गए प्लान के मुकाबले कम होगी।
क्या है स्पेस-X का स्टारलिंक प्रोग्राम?
स्टारलिंक स्पेस-X की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है, जो अभी बीटा फेज में है। कंपनी अपनी सेवा के बीटा फेज में 1,000 से ज्यादा सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेज चुकी है। स्टारलिंक सेवा में यूजर्स को सीधे सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सेवा दी जाती है और ऐसा करने के लिए कंपनी लंबे वक्त से अपने सैटेलाइट्स अंतरिक्ष भेज रही है। इसकी मदद से उन जगहों पर भी यूजर्स तक इंटरनेट पहुंचेगा, जहां केबल सेवा और सेल्युलर नेटवर्क्स नहीं पहुंच सकते।
खतरे की वजह बन सकता है स्पेस-X का प्लान
स्पेस-X ने FCC से जो अनुमति मांगी है, उसके साथ करीब 2,800 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। कंपनी उन क्षेत्रों को इंटरनेट से जोड़ना चाहती है, जहां तक इंटरनेट कनेक्टिविटी आसानी से नहीं पहुंच सकती। वहीं, दूसरी कंपनियों ने स्पेस-X के इस प्लान को खतरनाक बताया है और उनका कहना है कि हजारों की संख्या में लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट्स भेजने से अंतरिक्ष में दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है और सैटेलाइट्स की आपस में टक्कर हो सकती है।
इजराइल ने शेयर किया महत्वपूर्ण डाटा
इजराल ने जेनेवा में हुई UN-स्पॉन्सर्ड कॉन्फ्रेंस में सस्टेनेबल स्पेस डिवेलपमेंट्स गोल पर बात की और स्पेस-X की योजना पर चिंता जताई। इजराइल ने बताया कि साल 1957 के बाद से 9,000 से ज्यादा सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजे गए हैं। स्पेस-X ने सिर्फ स्टारलिंक प्रोजेक्ट के लिए 1,677 सैटेलाइट्स भेजे हैं और कुल सैटेलाइट्स ऑपरेशन का करीब 35 प्रतिशत एक व्यक्ति- एलन मस्क से जुड़ा है। बता दें, स्पेस-X ने FCC से 42,000 तक सैटेलाइट्स भेजने की अनुमति मांगी थी।
अंतरिक्ष में हादसों की वजह ना बन जाए स्टारलिंक
इजराइल ने कहा कि 50 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाले सैटेलाइट्स की बात करें तो 50 प्रतिशत से ज्यादा स्पेस-X से जुड़े हैं। एजेंसी ने बताया कि हाल ही के कुछ साल में अंतरिक्ष में हुई दुर्घटनाओं में से कम से कम दो में स्टारलिंक सैटेलाइट्स शामिल थे। FCC ने स्पेस-X को अनुमति देते वक्त पाया कि 540 किलोमीटर से 570 किलोमीटर की रेंज में सैटेलाइट्स भेजकर स्पेस-X की सेवाएं इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकता है।